हैवान सनी नहीं... शानू है, अंत तक नहीं समझ पाई पीड़िता; 7 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपित को दबोचा- पूरी टाइमलाइन
बरेली में शानू नामक एक व्यक्ति ने सनी बनकर एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शानू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि शानू ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर कई महिलाओं को फंसाया था। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ।

जागरण संवाददाता, बरेली। शानू ने महिला पर इस हिसाब से जाल फेंका कि वह उसके अंदर छिपे भेड़िए को नहीं पहचान सकी। घटना होने तक महिला को यह नहीं पता था कि उसके साथ हैवानियत करने वाला सनी नहीं बल्कि शानू है।
मगर जब पुलिस ने उसका असली चेहरा महिला के सामने बेनकाब किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस को शक है कि जिस तरह से आरोपित ने एक हिंदू महिला को फंसाया था वैसे ही उसने अन्य को भी फंसाया होगा, क्योंकि उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही सनी के नाम से बनाया है। पुलिस अब उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच कर रही है।
अभी तक की जांच में सामने आया है कि शानू ने इंस्टाग्राम पर सनी के नाम से ही अकाउंट बनाया था। वह अधिकांश महिलाओं से ही बातचीत करता था। सभी को वह हिंदू बताता।
मार्च में वह बदायूं निवासी महिला के संपर्क में आया। वह अनुसूचित जाति की है, जब शानू को यह पता चला कि वह अनुसूचित जाती है कि तो उसने भी खुद को अनुसूचित जाति का ही बताया। धीरे-धीरे षड्यंत्र के तहत उसने महिला के बारे में सभी बातें जान ली।
महिला बदायूं में ही एक प्राइवेट अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम करती है। आरोपित शानू ने षड्यंत्र के तहत ही रविवार से पहले भी एक बार उसे मिलने बुलाया। महिला को भरोसा हो जाए इसलिए पहली बार कोई भी ऐसी हरकत नहीं की जिससे दोनों के बीच दूरियां बनें, लेकिन उसके शैतानी दिमाग में पूरी योजना तैयार थी।
मंगलवार को उसने योजना के तहत ही आने के लिए कहा, जब महिला अपनी सहेलियों संग आने को तैयार हो गई तो उसने अपने मिश्र आरिफ को कार लाने की बात कही। जिससे वह कार में ही घटना को अंजाम दे सके।
दिन में कोई देख न ले इसलिए आरोपित ने रात का समय चुना। पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो महज सात घंटे के अंदर ही दोनों आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
एक नजर में पढ़िए पूरी घटना का टाइमलाइन
- शाम 6:00 बजे -- महिला अपने घर से सहेलियों संग मनौना धाम आने को निकली
- शाम 7:00 बजे -- वह मनौना धाम पहुंची, और दर्शन की लाइन में लगी
- शाम 7:30 बजे -- दर्शन करके मनौना धाम मंदिर से निकली
- रात 8:00 बजे -- दोस्तों के जाने के बाद शानू से मुलाकात की
- रात 8:15 बजे -- दोषी ने महिला को बंधक बनाकर हैवानियत शुरू कर दी
- रात 9:00 बजे -- महिला को मनौना धाम गेट पर छोड़कर भाग गए
- रात 9:05 बजे -- महिला ने डायल 112 को फोन किया
- रात 9:10 बजे -- पीआरवी ने चौकी इंचार्ज मनौना धाम को सूचना दी
- रात 9:20 बजे -- चौकी इंचार्ज पहुंचे, उन्होंने अधिकारियों से सूचना दी
- रात 9:30 बजे -- दोनों आरोपितों की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई
- सुबह 4:00 बजे -- टीमों के साथ दोनों आरोपितों की मुठभेड़ हई।
यह भी पढ़ें- शानू ने सनी बनकर महिला को प्रेमजाल में फंसाया, चलती कार में की हैवानियत; आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।