Monkey Pox Alert : बरेली के 300 बेड अस्पताल में बनाया मंकीपाक्स वार्ड, स्वास्थ्य प्रभारियों को दिए ये निर्देश
Bareilly Monkey Pox Alert बरेली में मंकी पॉक्स को लेकर वार्ड तैयार कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स अलर्ट घोषित होते ही 300 बेड हॉस्पिटल में मंकी पॉक्स वार्ड बनाया है। जिससे कि संक्रमित को तुरंत भर्ती किया जा सके।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Monkey Pox Alert : मंकीपाक्स (Monkey Pox Alert) को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। प्रदेश से अलर्ट जारी होते ही बरेली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद मंकी पाक्स का एक वार्ड (Monkey Pox Ward) भी बना दिया गया। जिससे भविष्य में संक्रमित मिलने पर मरीज को उस वार्ड में भर्ती किया जा सके।
300 बेड अस्पताल में बनाया वार्ड
सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर से अलर्ट जारी होने के बाद 300 बेड अस्पताल (300 Bed Hospital) में मंकीपाक्स के मरीजों के लिए अगल से वार्ड बना दिया गया है। यदि किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण दिखाई देते है तो उसके लिए उस वार्ड में भर्ती किया जाएगा। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सभी MOIC काे जारी किए गए आदेश
साथ ही उन्होंने बताया कि सभी एमओइसी के लिए आदेश जारी कर दिया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति में मंकीपाक्स के कोई लक्षण दिखाई देते है तो उसकी सूचना तुरंत आइडीएसपी (IDSP Department) कार्यालय को दें। जिससे मरीज का तुरंत ही सैंपल लिया जा सके।
क्या है मंकीपाक्स के लक्षण
सीएमओ डा. बलवीर सिंह (Bareilly CMO) ने बताया कि मंकीपाक्स संक्रमण के लक्षणों की शुरुआत तक आमतौर पर छह से 13 दिनों तक होती है, लेकिन यह पांच से 21 दिनों तक हो सकती है।
- बुखार
- तेज सिरदर्द
- लिम्फ नोड्स की सूजन
- पीठ में दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- एनर्जी की कमी आदि।
इसकी विशेषता हैं जो पहले स्माल पाक्स (Small Pox) की तरह ही नजर आते हैं। इसके साथ ही त्वचा का फटना आमतौर पर बुखार दिखने के एक से तीन दिनों के भीतर शुरू हो जाता है। दाने गले के बजाय चेहरे और हाथ-पांव पर ज्यादा केंद्रित होते हैं। यह चेहरे और हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों को ज्यादा प्रभावित करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।