MJPRU : रुहेलखंंड विश्वविद्यालय आनलाइन करेगा छात्र सुविधाएं, जानिए कितनी मुश्किलें होंंगी आसान
रुहेलखंड विवि इस साल सभी छात्र सुविधाओं को आनलाइन कर देगा। छात्र-छात्रओं को माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिग्री आदि के लिए विवि आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा भी नए साल से आनलाइन होगी। विवि ने इसकी योजना बनानी शुरू कर दी है।
बरेली, जेएनएन। रुहेलखंड विवि इस साल सभी छात्र सुविधाओं को आनलाइन कर देगा। छात्र-छात्रओं को माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डिग्री आदि के लिए विवि आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा भी नए साल से आनलाइन होगी। विवि ने इसकी योजना बनानी शुरू कर दी है। रुविवि से कुल 548 संस्थानों के पांच लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हैं। अभी इन सभी को माइग्रेशन सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट और डिग्री लेने के लिए कालेज या फिर विश्वविद्यालय आना पड़ता है। नए साल में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने विवि में सभी सुविधाएं आनलाइन करने की योजना बनाई है। छात्र अपने लागिन-पासवर्ड के जरिये मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
वर्ष 2021 में यह है लक्ष्य
नैक मूल्यांकन में ए या ए प्लस लाने की तैयारी
शिक्षकों के खाली 110 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करना
30 जून 2021 तक सभी परीक्षाएं करा कर नतीजे जारी करना
नए सत्र में मनोरमा महिला छात्रवास, लक्ष्मी बाई केलकर छात्रवास और नाना जी देशमुख (बॉयज) हॉस्टल का आवंटन
स्टार्टअप को इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत
इस साल हमारी कोशिश है कि पूरे विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कर दिया जाए। छात्रों को किसी भी चीज के लिए विश्वविद्यालय तक दौड़ न लगाना पड़े। डिग्री, मार्कशीट, सर्टिफिकेट सहित सभी चीजें ऑनलाइन ही मिल जाएंगी। इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। -प्रो. केपी सिंह, कुलपति, रुविवि
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।