Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly University: रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी किया शेड्यूल, छात्र-छात्राएं आज से भर सकेंगे स्नातक-परास्नातक के प्राइवेट फार्म

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 01:59 PM (IST)

    MJP Rohilkhand Bareilly University रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने आनलाइन आवेदन करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।जिसके बाद छात्र-छात्राएं आज से प्राइवेट फार्म भर सकेंगे।परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम वर्ष के प्राइवेट फार्म जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    Bareilly University: रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी किया शेड्यूल, छात्र-छात्राएं आज से भर सकेंगे स्नातक-परास्नातक के प्राइवेट फार्म

    बरेली, जेएनएन। MJP Rohilkhand Bareilly University : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम वर्ष के प्राइवेट फार्म जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने आनलाइन आवेदन का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि छात्र 10 मई से परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिसे 25 मई तक छात्र भर सकेंगे। छात्रों द्वारा आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख 27 मई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय व महाविद्यालय द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र सत्यापित करने की अंतिम तारीख 28 मई है। परीक्षा आवेदन पत्रों की हार्ड कापी विश्वविद्यालय नहीं भेजी जानी है। संबंधित महाविद्यालयों को सत्यापित कर फार्म को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। इस वर्ष के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम वर्ष के आवेदन पत्र विवि द्वारा एवं अन्य वर्षों के आवेदन पत्र पूर्व की तरह महाविद्यालय द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in/online examination form या https://mjpruiums.in पर उपलब्ध होंगे। छात्र निर्धारित परीक्षा शुल्क को आनलाइन जमा कर सकेंगे।

    महाविद्यालयों की जगह केवल जिले का करना होगा चयन

    विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को परीक्षा समिति की बैठक में कुछ निर्णय लिए गए थे। जिसके क्रम में इस बार सत्र 2021-22 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत छात्रों के लिए महाविद्यालय का चयन न कराकर छात्र को ऐच्छिक जिले का चयन करना होगा। जबकि व्यक्तिगत कक्षाओं बीए द्वितीय व तृतीय, एमए द्वितीय वर्ष में आवेदन की प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही रखा गया है।