Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने कहा कि बरेली से जल्द शुरु करें उड़ान, एयरपोर्ट का 95 फीसद काम पूरा

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2020 09:06 AM (IST)

    नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) में चयनित प्रदेश के हवाई अड्डों में राज्य पुलिस बल व अग्निशमन कर्मियों को तैनात करने के निर्देश देते हुए बरेली एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

    Hero Image
    बरेली में तैयार एयर टर्मिनल से उड़ान जल्द शुरू कराने की उम्मीद और मजबूत हुई है।

    बरेली, जेएनएन।  नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) में चयनित प्रदेश के हवाई अड्डों में राज्य पुलिस बल व अग्निशमन कर्मियों को तैनात करने के निर्देश देते हुए बरेली एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ में हुई बैठक के बाद बरेली में तैयार एयर टर्मिनल से उड़ान जल्द शुरू कराने की उम्मीद और मजबूत हुई है। इससे पहले उड्डयन मंत्रालय ने बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बरेली के एयरपोर्ट से दिसंबर में उड़ान शुरू कराने की जानकारी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने एयरपोर्ट का दौरा किया था। नए टर्मिनल के 95 फीसद निर्माण पूरे हो चुके है। बरेली के संस्कृति, इतिहास और उद्यम की झलक देने वाली गैलरी का निर्माण आखिरी पड़ाव पर है। यहां दो 72 सीटर विमानों की पार्किंग है।एयर  एलायंस  की तकनीकी टीम ने भी बरेली में दौरा करने के बाद बरेली और दिल्ली की उड़ान सबसे पहले शुरू कराने का दावा किया था। गुरूवार को लखनऊ में हुई बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नंदी ने झांसी एयरपोर्ट को 19 सीटर वायुयानों के लिए उपयोगी बनाने की आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रदेश में अंतरराज्यीय एयर कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने खासकर बरेली, प्रयागराज, हिडन, कानपुर नगर, वाराणसी तथा लखनऊ जैसे शहरों से दूसरे राज्यों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया गया।

    नंदी ने बताया कि नागरिक उड्डयन निदेशालय के अधीन एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कौशल विकास मिशन के तहत चार नए विमानन कोर्स शीघ्र शुरू किए जाएंगे। प्रस्तावित फ्लाइंग क्लब नीति के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन कर शीघ्र नीति जारी करने को कहा। बैठक में विशेष सचिव नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह, प्रबंधक परिचालन सुनील कौरा, वित नियंत्रक वीके राय, मुख्य अभियंता शोभित दारा, उप सचिव डा.सत्य प्रकाश तिवारी व अनुसचिव सुरेंद्र कुमार मौजूद थे।