Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mega Block : जरा संभल कर... आज इन गाडियों का बदला रुट, ये होंगी प्रभावित Bareilly News

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 08 Nov 2019 10:43 AM (IST)

    रेल ट्रैक पर लगातार काम की वजह से ट्रेनों की चाल पहले ही बिगड़ी है। शुक्रवार को उत्तर रेलवे आलमनगर से हापुड़ तक कई जगह मेगा ब्लॉक लेकर रेलपथ की मरम्मत करेगा।

    Mega Block : जरा संभल कर... आज इन गाडियों का बदला रुट, ये होंगी प्रभावित Bareilly News

    जेएनएन, बरेली : रेल ट्रैक पर लगातार काम की वजह से ट्रेनों की चाल पहले ही बिगड़ी है। शुक्रवार को उत्तर रेलवे आलमनगर से हापुड़ तक कई जगह मेगा ब्लॉक लेकर रेलपथ की मरम्मत करेगा। ब्लॉक आलमनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ सेक्शन पर लिया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी, तो कई को ब्लॉक के दौरान रास्ते में रोका जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गाडियां होगी प्रभावित 

    काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस (15004) को बरेली सिटी और काठगोदाम के मध्य दो घंटे रोका जाएगा। काशीपुर-मुरादाबाद पैसेंजर रद रहेगी। रामनगर-मुरादाबाद और मुरादाबाद-काशीपुर ट्रेन पीपलसाना से संचालित होगी। वहीं दिल्ली से लखनऊ व आगे की रूट की और लखनऊ से दिल्ली, पंजाब रूट की भी कई ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। इस रूट पर जाने से पहले यात्री ट्रेनों का बदला शेड्यूल देखकर निकलें।

    अप-लाइन पर ब्लॉक से लेट हुईं गाड़ियां

    गुरुवार को बरेली-मुरादाबाद के बीच अप लाइन पर ब्लॉक लिया गया। इससे पटना-आनंद विहार सुविधा स्पेशल ट्रेन जंक्शन पर डेढ़ घंटे रोककर साढ़े तीन बजे रवाना की गई। कुछ गाड़ियां रास्ते में भी रुकीं। ब्लॉक खत्म होने के बाद ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ीं तो फाटक बंद होने से जाम लग गया। लाल फाटक से कुछ समय की देरी के बाद लगातार ट्रेनें गुजरनें से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। नौबत यह आई कि जाम खुलवाने के लिए एक ट्रेन को कुछ वक्त के लिए फाटक से पहले ही ट्रैक पर रोकना पड़ा।

    दिल्ली-लखनऊ रूट पर इंजन से स्पीड ट्रायल पूरा 

    दिल्ली-लखनऊ रूट पर रेलवे यात्र समय को घटाने की कवायद में जुटी है। बरेली-मुरादाबाद ट्रैक पर एक नवंबर से रिसर्च डिजाइन एवं स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम स्पीड ट्रायल कर रही है। इलेक्टिक इंजन के साथ सात दिन का ट्रायल शेड्यूल गुरुवार को पूरा हो गया। हालांकि, इसके बढ़ने की संभावना है। गुरुवार को 11:50 बजे बरेली से मुरादाबाद के लिए रवाना हुआ। आरडीएसओ की पूरी टीम भी साथ गई। मालवाहक कोच का ट्रायल अभी जारी रहेगा। बुधवार को ट्रायल ट्रेन को नगरिया सादात के पास झटके लगे थे। टीम ने ट्रैक की क्षमताओं को परखा है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner