Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी खुटार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jul 2020 10:57 PM (IST)

    चिकित्सा शिक्षा व वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी खुटार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात

    शाहजहांपुर, जेएनएन। चिकित्सा शिक्षा व वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंङ्क्षसग समेत सरकार की गाइड लाइन के अनुपालन का आह्वान किया। इसके बाद नगर पंचायत में विभिन्न मार्गों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सांसद अरुण सागर, विधायक चेतराम, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ङ्क्षसह यादव, एसडीएम दशरथ कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार, मंडल महामंत्री विजय शंकर अवस्थी, देव नारायण मिश्र, सत्य पाल गुप्ता देवेश शुक्ला, अनिल कुमार ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।

    क्रेडिट की होड़

    पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने सीएचसी को अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि वर्ष 2016 में उन्हीं के प्रयास से इसकी शुरुआत हो सकी। जबकि विधायक चेतराम ने इसे भाजपा सरकार का प्रयास और निर्माण बताया। सीएचसी निर्माण की शुरुआत वर्ष 2016 में सपा शासनकाल में हुई थी।

    बिना मास्क के पहुंचे भाजपाई

    कैबिनेट मंत्री ने कोरोना से बचाव को फिजिकल डिस्टेंस व मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क की अपील की। लेकिन उन्हीं की पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता बिना मास्क के नजर आए। इस कतार में कई जिम्मेदार भी थे।

    विधायक ने सौंपा मांग पत्र

    विधायक चेतराम ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने राजकीय महिला इंटर कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज की मांग रखी। आमजन ने नगर में बस अड्डा, मंडी स्थल व रेलवे लाइन आदि की मांग रखी।