Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर उमेश गौतम बोले, मेरी जान को खतरा है..

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Mar 2018 10:26 AM (IST)

    बरेली (जेएनएन)। मेयर उमेश गौतम को एक बार फिर जान का खतरा सता रहा है। उन्हें एक बार फिर धमकी ि

    मेयर उमेश गौतम बोले, मेरी जान को खतरा है..

    बरेली (जेएनएन)। मेयर उमेश गौतम को एक बार फिर जान का खतरा सता रहा है। उन्हें एक बार फिर धमकी मिली है। उन्होंने एसएसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले स्विट्जरलैंड से ईमेल के जरिये मेयर उमेश गौतम को हमले की धमकी मिली थी। कहा गया था शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को रोक दिया जाए। वजह इस बार भी यही बताई गई है। राहुल सक्सेना नाम के एक शख्स ने महापौर कार्यालय में मेयर उमेश गौतम के नाम डाक के जरिए पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि आपकी हत्या के लिए सुपारी दी गई है। इतना ही नहीं, पत्र में सिटी मालगोदाम मोहल्ला मलूकपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों के नामों का भी जिक्र किया गया है। इन पर किला थाने में रंगदारी, भूमाफिया और मर्डर के मामले दर्ज है। यह भी लिखा गया है कि बीकानेर होटल के पीछे अनाथालय की जमीन पर दो भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। पत्र मिलने के बाद मेयर उमेश गौतम ने एसएसपी को जानकारी दी। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मामले में तुरंत सीओ सिटी कुलदीप कुमार और सीओ एलआईयू यशवंत सिंह को जाच सौंप दी है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। मेयर कार्यालय से मुझे जानकारी मिली है। सीओ सिटी और सीओ एलआईयू को जाच सौंपी है।

    comedy show banner
    comedy show banner