Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tabligi jamaat के खिलाफ बोलने वाले मौलाना को मिली धमकी, वीडियाे वायरल

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 08:46 PM (IST)

    तब्लीगी जमात के खिलाफ खुलकर बोलने वाले आस्तान ए हशमतिया के सज्जादानशीन मौलाना जरताब रजा खां को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकाया गया है।

    Tabligi jamaat के खिलाफ बोलने वाले मौलाना को मिली धमकी, वीडियाे वायरल

    पीलीभीत, जेएनएन। तब्लीगी जमात के खिलाफ खुलकर बोलने वाले आस्तान ए हशमतिया के सज्जादानशीन मौलाना जरताब रजा खां को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकाया गया है। इस बाबत एक वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना ने वाट्सएप के जरिए डीएम, एसपी समेत अन्य बड़े अधिकारियों को शिकायत भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों मौलाना जरताब रजा खां ने तब्लीगी जमात की यह कहते हुए आलोचना की थी कि जब पूरे मुल्क के साथ ही दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है, तब तब्लीगी जमात के लोगों ने ऐसे हालात क्यों पैदा किए, जिससे इस वायरस का संक्रमण अन्य लोगों में फैल रहा है। मौलाना लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन भी कर चुके हैं। मौलाना का कहना है कि क्या अपने मुल्क के एक अरब से अधिक लोगों की हिफाजत के लिए बोलना गुनाह है, जो इस तरह से उन्हें धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। आस्तान ए हशमतिया से हमेशा ही बहावी विचारधारा को आतंकवाद का पोषक माना गया है। तब्लीगी जमात ने ही कश्मीर के तमाम नौजवानों को गुमराह करके उनकी जिंदगी बर्बाद करने का काम किया है।