Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सड़कों पर उतरने को मजबूर ना करें', मुस्लिम उत्पीड़न पर IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा की धमकी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:36 AM (IST)

    मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू संगठन मुस्लिम लड़कियों पर टिप्पणी करते हैं और धर्म के विरुद्ध अपमानजनक कमेंट किए जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुसलमानों का उत्पीड़न करने वालों पर एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। कहा कि हम देश को नेपाल बांग्लादेश या श्रीलंका नहीं बनने देना चाहते।

    Hero Image
    इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा। फाइल

    जागरण संवाददाता, बरेली। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धमकी भरे शब्द भी कहे। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन मुस्लिम बहन-बेटियों पर टिप्पणी करते हैं। हमारे धर्म के विरुद्ध अपमानजनक कमेंट किए जाते हैं। इस पर रोकथाम नहीं लग पा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें सड़क पर उतरने को मजबूर न किया जाए। यदि मुसलमान सड़कों पर उतरा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, हालात क्या होंगे? हम अपने देश से मुहब्बत करते हैं, इसे नेपाल, बांग्लादेश या श्रीलंका नहीं बनने देना चाहते।

    मौलाना ने बीते दिनों शाहजहांपुर में आपत्तिजनक टिप्पणी प्रकरण का संदर्भ देकर कहा कि ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं करेंगे। निर्दोष लोगों पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। मतांतरण के नाम पर मुसलमानों पर एकतरफा कार्रवाई की जा रही। इससे इतर, मुस्लिम लड़कियों का मतांतरण कराने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मुसलमानों का उत्पीड़न करने वाले लोगों पर एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। मौलाना ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझे। मुसलमान किसी धर्म के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करता, ऐसे में किसी अन्य धर्म के लोगों को भी हक नहीं कि हमारे लोगों पर टिप्पणी करें। आचार्य रामभद्राचार्य के बयान के संदर्भ में कहा कि उन्होंने जो सपने में देखा, वही कह रहे होंगे। इस्लाम में औरतों को सबसे ज्यादा आदर दिया जाता है।