Updated: Wed, 19 Jun 2024 08:48 PM (IST)
बरेलवी मौलाना ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं ने खामोशी से इस सच्चाई को मान लिया है कि पीओके भारत का हिस्सा है। अब पीओके की जनता इस बात की गुहार लगा रही है कि भारत का रास्ता खोल दिया जाए और अब हम भारत के साथ उसका अंग बनकर रहेंगे। पीओके में होने वाले धरना प्रदर्शन में भारत का कोई हाथ नहीं है जबकि...
जागरण संवाददाता, बरेली। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मूल अधिकारों का हनन होने पर विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना के जुल्म को रोकने की मांग बरेलवी मौलाना ने की है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पीओके को भारत का अंग बताते हुए पाकिस्तान को हद में रहने की नसीहत दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बरेलवी मौलाना ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं ने खामोशी से इस सच्चाई को मान लिया है कि पीओके भारत का हिस्सा है। अब पीओके की जनता इस बात की गुहार लगा रही है कि भारत का रास्ता खोल दिया जाए और अब हम भारत के साथ उसका अंग बनकर रहेंगे। पाकिस्तानी सेना व कुछ कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग इस विरोध प्रदर्शन में भारत का हाथ कहकर अपने गुनाहों को छिपा चाहते हैं।
भारत पर आरोप लगाना बंद करें पाकिस्तानी हुक्मरान
उन्होंने कहा कि पीओके में होने वाले धरना प्रदर्शन में भारत का कोई हाथ नहीं है, जबकि पाकिस्तानी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भारत पर इस तरह का आरोप मढ़ देती है। पाकिस्तान के हुक्मरान भारत पर आरोप लगाना बंद करें।
भारत जिस दिन चाहे पीओके के ऊपर लहरा सकती है तिरंगा
मौलाना ने कहा कि पीओके की तस्वीर पूरी दुनिया देखकर समझ रही है कि किस तरह से पाकिस्तानी सैनिक वहां के नागरिकों पर अत्याचार कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि भारत जिस दिन चाहे 24 घंटे के अंदर पीओके के ऊपर भारतीय तिरंगा झंडा लहरा जाएगा, मगर भारत सरकार की सहनशक्ति के साथ काम करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।