Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरेली में तांत्रिक का दुस्साहस, मतांतरण कर निकाह के लिए विधवा को घर से खींचकर नेपाल ले जाने की कोशिश

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 08:32 AM (IST)

    Marriage Attempt by Conversion in Bareilly तंत्र विद्या का झांसा देकर एक तांत्रिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर विधवा महिला से लाखों रुपये हड़प लिये। महिला के साथ दुष्कर्म किया। अब तांत्रिक धर्म-परितर्वन कर महिला से निकाह का दबाव बना रहा है।

    Hero Image
    बरेली में तांत्रिक का दुस्साहस, मतांतरण कर निकाह के लिए विधवा को घर से खींचकर नेपाल ले जाने की कोशिश

    बरेली, जेएनएन। Marriage Attempt by Conversion in Bareilly : तंत्र विद्या का झांसा देकर एक तांत्रिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर विधवा महिला से लाखों रुपये हड़प लिये। महिला के साथ दुष्कर्म किया। अब तांत्रिक धर्म-परितर्वन कर महिला से निकाह का दबाव बना रहा है। आरोपितों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि महिला को निकाह के लिए जबरन नेपाल ले जाने लगे। विरोध पर जैसे-तैसे आरोपित भागे। शनिवार को पीड़िता आइजी कार्यालय पहुंची और आपबीती सुनाई। इधर, शाम को पीड़िता ने बारादरी थाने में मामले की तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारादरी की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। इकलौते बेटे की तबियत खराब रहती है। बताया कि काफी दिन पहले मंदिर में उसकी मुलाकात क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक से हुई। हमदर्दी दिखाकर महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया। घर की दिक्कतों को दूर करने का हवाला देते हुए एक तांत्रिक से मुलाकात कराई। तांत्रिक ने घर में किसी के साये होने की बात कह तंत्र विद्या के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिये।

    महिला ने तांत्रिक द्वारा करीब 16 लाख रुपये हड़पने की बात कही। आरोप है कि 24 अगस्त की देर रात तांत्रिक दो अन्य आरोपितों के साथ घर पहुंचा और धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाने लगा। जबरन नेपाल ले जाने का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित भाग निकले। मामले में इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।