Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली परिवहन विभाग ने मारा एजेंसी पर छापा, ट्रैक्टर देखकर अफसर रह गए हैरान; डीलर पर 1 लाख का जुर्माना

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    बरेली में परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर एजेंसी पर छापा मारा जहां ट्रैक्टर को बुलडोजर में बदलकर बेचा जा रहा था। डीलर पर जुर्माना लगाया गया। एक जेसीबी भी पकड़ी गई जिसका पंजीकरण अधूरा था। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान में 42 चालान काटे गए। एक स्कूल वैन को 17 बच्चों के साथ जब्त किया गया क्योंकि वे असुरक्षित तरीके से यात्रा कर रहे थे।

    Hero Image
    बरेली में डीलर ने ट्रैक्टर को बना दिया बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, बरेली। परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बरेली-पीलीभीत रोड पर मुड़िया अहमदनगर में ट्रैक्टर की एजेंसी का औचक निरीक्षण किया। डीलर के स्तर से ट्रैक्टर को बकहो लोडर (बुलडोजर) में परिवर्तित कर बिक्री की जा रही थी। इसे मैन्युफैक्चरिंग फाल्ट बताते हुए डीलर पर एक लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री कर अधिकारी के औचक निरीक्षण में पकड़ा गया मैन्युफैक्चरिंग फाल्ट

    आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा के निर्देशन में यात्री कर अधिकारियों ने अलग-अलग रूटों पर चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। यात्री कर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने बरेली-पीलीभीत रोड पर चेकिंग के दौरान जेसीबी पकड़ी, जिसके पंजीकरण के लिए 2023 में आवेदन तो किया गया, लेकिन प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं कराई गई। उन्होंने जेसीबी सीज करने पर पता चला कि ट्रैक्टर एजेंसी वाले ट्रैक्टर से डुप्लीकेट जेसीबी बनाकर बेच रहे हैं।

    डीलर पर एक लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया

    टीम के साथ श्री सांई आटो मोबाइल के नाम से चल रही आयशर ट्रैक्टर की एजेंसी पर पहुंचे तो वहां एक सामान्य ट्रैक्टर था, जबकि पास में दूसरे ट्रैक्टर को जेसीबी में परिवर्तित किया गया था। कृषि यंत्र को व्यावसायिक यंत्र के परिवर्तित करने का मैन्युफैक्चरिंग फाल्ट बताते हुए डीलर पर एक लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    बिना हेलमेट 42 बाइक सवारों का चालान

    नो हेलमेट, नो पेट्रोल का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। अलग-अलग टीमों ने पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट के मिले 42 बाइक सवारों का चालान किया। तीन वाहन बिना रिफ्लेक्टर लगाए चलाए जा रहे थे उनका भी चालान काटा गया। आरटीओ ने बताया कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।

    17 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन सीज

    स्कूली वाहनों की फिटनेस और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके बाद भी अनाधिकृत रूप से निजी वाहनों से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जा रहा है। दोहना में एक निजी वैन 17 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। चालक के बगल में पांच बच्चे बैठे हुए थे। यात्री कर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाकर वैन को सीज कर दिया।