Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजे के मानक तय... रूट होंगे दुरुस्त, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के लिए बरेली पुलिस-प्रशासन की तैयारी

    मोहर्रम व श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने, शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक में डीएम ने निर्देश दिए हैं। हर ताजिये व कांवड़ के जत्थे पर एक नोडल अधिकारी होगा। जुलूस के आगे-पीछे व दाएं-बाएं पुलिस का रहना अनिवार्य है। 

    By Abhishek Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:36 AM (IST)
    Hero Image

    बरेली के एसएसपी हैं अनुराग आर्य।

    जागरण संवाददाता, बरेली। मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जीआइसी आडिटोरियम में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि कांवड़ के मार्गों के गड्ढों व विद्युत के तार व खंभे आदि को देख लिया जाए। विद्युत पोल पर 10-12 फीट तक प्लास्टिक शीट को लगवा दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस-कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाथ परिक्रमा के दौरान प्रत्येक मंदिर पर नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं। यह भी देखा जाए कि जुलूस में चलने वाले डीजे की ऊंचाई निर्धारित मानकों से अधिक ना हो। एसडीएम, तहसीलदार व सीओ से उनके क्षेत्र की समस्याओं व तैयारियों की जानकारी लेने के बाद डीएम ने कहा कि मोहर्रम व कांवड़ में कोई भी नई परंपरा ना डाली जाए। जुलूस के आगे-पीछे व दाएं-बाएं पुलिस वालों का रहना अनिवार्य है, जिससे वे निर्धारित रूटों पर ही चले और मार्ग से ना भटकें।

    एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पिछले तीन वर्ष के विवादों को लिखित रूप से सभी थानों पर भेजा गया, प्रत्येक विवाद स्थल पर जाकर आवश्यक कार्रवा अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मोहर्रम के जुलूस रात की तैयारियों को लेकर रात में पैदल भ्रमण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि हर ताजिये पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और जो ताजिया तैयार की जाने के दौरान प्रतिदिन ताजियादारों के पास जाकर ऊंचाई आदि मानकों की जानकारी दें, ताजियों की ऊंचाई व्यक्ति या वाहन के साथ 12 फीट तक ही होनी चाहिए।

    डीजे के भी मानक

    एसएसपी ने कहा, कि डीजे वालों को भी निर्धारित मानक से बड़े डीजे ना लगाए जाने के लिए नोटिस दिया जाए। कांवड़ के मार्गों पर मीट की दुकानें नहीं होनी चाहिए, कांवड़ के मार्गों पर कितनी मस्जिदें, कब्रिस्तान, दरगाह आदि पड़ते हैं इसकी भी जानकारी रखें। शिव मंदिरों के आस-पास भी ध्यान रखें कि मंदिरों में जल चढ़ने से फिसलन हो जाती है, इसलिए जूट की मैटिंग बिछवायी जाए। सीसीटीवी कैमरे सक्रिय करवा लिए जाएं। शिव मंदिरों में महिला और पुरुषों की लाइन अलग-अलग रहें। हर कांवड़ के जत्थे का भी एक पुलिस कर्मी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।

     

     

    बोतल में ना दें पेट्रोल

    एसएसपी ने कहा, कि पेट्रोल पंप वालों को भी निर्देशित किया जाए बोतलों आदि में पेट्रोल और डीजल ना दिया जाए। महिला कांवड़ियों के लिए भी शिविर बनवाएं जाएं। कांवड़ शिविरों एवं भंडारों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था रखी जाए। कांवड़ के रूटों पर गूलर के पेड़ आदि भी देख लिए जाएं।

    अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मोहर्रम व कांवड़ के जुलूसों के रूटों को भली प्रकार निरीक्षण कर गड्ढों आदि को भरवाने व मार्ग व्यवस्था दुरस्त कराने के निर्देश दिए। जुलूसों व कांवड़ के रूटों पर पर यदि कहीं पेड़ की टहनी झुकी है या पेड़ टूट गया है तो समय रहते हटाने के निर्देश दिए गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसे कोई पुराने विवाद जो अब तक निस्तारित ना हो पाएं हों उन पर विशेष ध्यान देते हुए निस्तारित कराने व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। यदि मार्गों पर कहीं जलभराव की समस्या है तो जुलूस से पहले हर हाल में पंप सेट आदि लगाकर पानी निकलवा दिया जाए।

    जलभराव की संभावना

    वर्षा के मौसम के दृष्टिगत जगह-जगह जलभराव की संभावना है। तेज आंधी आने पर पेड़ आदि की डालियां टूटे तो उन्हें भी मार्गों से हटवाना है। बिजली तारों के अलावा इंटरनेट व केबिल के तारों का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

    इस दौरान नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम नगर सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, सीएमओ डा. विश्राम सिंह समेत एसडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।