Maheshwari Samaj Anniversary 2022: बरेली में बाेला माहेश्वरी समाज, शिव के वंशज हैं हम, माहेश्वरी हैं हम...
Maheshwari Samaj Anniversary 2022 शिव के वंशज हैं हम माहेश्वरी हैं हम गीत पर जब समाज की एकता की ताकत नृत्य के जरिए दर्शाई तो पूरा समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।समारोह में भगवान शिव का गुणगान किया गया।
बरेली, जेएनएन। Maheshwari Samaj Anniversary 2022 : शिव के वंशज हैं हम, माहेश्वरी हैं हम गीत पर मां बेटी (प्रगति व हर्षिका) ने जब समाज की एकता की ताकत को अपने नृत्य से दर्शाया तो दर्शकों की तालियों की आवाज नहीं रुकीं। इससे पहले मानसी ने नमो नमो शंकरा गीत पर नृत्य कर भगवान शिव का गुणगान किया। वहीं दो बहन (श्रेया व सुप्रिया) ने मन मेरा बोले ऊं नम: शिवाय गीत पर ऐसी प्रस्तुति दी कि हर कोई शिव की भक्ति में सराबोर नजर आया। यह अवसर था माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस ‘वार्षिकोत्सव’ और महेश नवमी का।
आइएमए सभागार में हुए रंगारंग सांस्कृतिक समारोह में जहां मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, वहीं समाज की पत्रिका ‘मानस’ के नये अंक का विमोचन भी हुआ। इस दौरान जादूगर हैरी ने अपने करतबों से समां बांध दिया। समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे तो किसी की तालियां नहीं रुकीं। मुख्य अतिथि दैनिक जागरण बरेली-मुरादाबाद के संपादकीय प्रभारी अवधेश माहेश्वरी ने कहा कि माहेश्वरी समाज का देश की प्रगति और विकास में योगदान भूला नहीं जा सकता।
माहेश्वरी समाज के वंशजों ने देश और दुनिया में व्यापार, शिक्षण समेत प्रत्येक क्षेत्र में शीर्ष मुकाम हासिल किया है, लेकिन इस समाज को राजनीति क्षेत्र में भी अपना जौहर दिखाने की जरूरत है। माहेश्वरी समाज की पहचान नौकरी देने वालाें में थी लेकिन बदलते परिवेश में अभिभावकों की मानसिकता की वजह से उनका रुझान नौकरी पाने में रहता है। वहीं समाज में बड़ी में सक्षम लोग हैं। उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों व उनके बच्चों की शिक्षा में मदद के लिए आगे आना चाहिए।
संभव हो तो इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर स्थापित हो, जिससे लोगों को आसानी से सहायता मिल सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगाशील ग्रुप की को-चेयरपर्सन डा. शशिबाला राठी ने समाज की महिलाओं को व्यापार, सामाजिक कार्यों के साथ ही राजनीति में भी एक कदम आगे आकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। कहा कि हमारी बेटियां नये स्टार्टअप लगा रही हैं। शिक्षा में, कारपोरेट में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। अब जरूरत है वे समाज की जरूरतमंद महिलाओं का इंजन बनकर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करें।
इन मेधावियों का हुआ सम्मान
आस्था मूना, मान्या माहेश्वरी, देवांशी माहेश्वरी, अभिनय माहेश्वरी, श्रद्धा माहेश्वरी, सार्थक, शिवांग, अंकिता, निखर, मानसी, सुधांशु, अनुष्का, नव्या, निशांत, इशांत, रिंकी, अनुश्री, प्रांजल, लवली और राधिका माहेश्वरी, इच्छा मूना, बाव्या सारडा, आदित्य माहेश्वरी, ज्योति और परिवेश माहेश्वरी
ये रहे मौजूद
जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष केके माहेश्वरी, सुनील चैचाणी, दर्पण मालपाणी, संदीप जाखेटिया, मनोज साबू, अरुण माहेश्वरी, सुनील बियानी, निकुंज माहेश्वरी, चित्रगुप्त माहेश्वरी, राजेश मूंदड़ा, डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी, आरआर माहेश्वरी, सुनील झंवर, अंशु माहेश्वरी, सुभाष बाहेती आदि मौजूद रहे।
भगवान शिव का गुणगान कर मनाया माहेश्वरी समाज का वंश उत्पत्ति दिवस
राजस्थानी माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से गुरुवार को वंश उत्पत्ति दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी गंज स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में किये गये l सुबह पदाधिकारियों ने शर्बत वितरण और भोजन किया। इसके कड़ी में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने सहभागिता की l भजन संध्या की शुरुआत महेश वंदना से हुई।
मुकेश सांवरिया के मधुर भजनों का सभी ने आनंद लिया l कार्यक्रम का समापन भगवान महेश की आरती से हुआ l इसके बाद सभी ने प्रसादी ग्रहण की l इस मौके पर संजय झंवर, सत्य प्रकाश परवाल, राजकुमार चांडक, प्रदीप परवाल, रामदयाल मोहता, सीता राम मोहता, बनवारी, डा. आरके चित्लांगिया, नितिन काबरा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।