Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस कॉल से हुआ प्यार… इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट, तीन तलाक के बाद रुबीना ने प्रमोद संग लिए सात फेरे

    Updated: Fri, 17 May 2024 10:22 PM (IST)

    रुबीना ने बताया कि उसकी करीब 10 साल पहले मुस्लिम युवक से निकाह हुआ था। मगर उसने उसे तीन तलाक दे दिया। शुरू से ही हिंदू धर्म में आस्था थी मगर सहारा नहीं मिल रहा था। एक दिन बदायूं निवासी प्रमोद की मिस्ड काल उनके फोन पर आई। उसके बाद जब रूबीना उर्फ प्रीति ने कॉल बैक की तो बातचीत शुरू हो गई।

    Hero Image
    मिस कॉल से हुआ प्यार… इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट, तीन तलाक के बाद रुबीना ने प्रमोद संग लिए सात फेरे।

    जागरण संवाददाता, बरेली। तीन तलाक पीड़ित रुबीना ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया। अपना नाम प्रीति रखकर बदायूं के प्रमोद संग सात फेरे ले लिए है। पंडित केके शंखधार ने अपने अगस्त्य मुनि आश्रम में दोनों का विवाह कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ प्यार

    रुबीना ने बताया कि उसकी करीब 10 साल पहले मुस्लिम युवक से निकाह हुआ था। मगर उसने उसे तीन तलाक दे दिया। शुरू से ही हिंदू धर्म में आस्था थी, मगर सहारा नहीं मिल रहा था। 

    एक दिन बदायूं निवासी प्रमोद की मिस्ड काल उनके फोन पर आई। उसके बाद जब रूबीना उर्फ प्रीति ने कॉल बैक की तो बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों इंस्टाग्राम पर बातचीत और वीडियो चैट करने लगे। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और शादी की बात कही। 

    रुबीना कहना था कि उसे शुरू से ही हिंदू धर्म में आस्था थी, इसलिए उसने पहले अपना धर्म और नाम बदला फिर प्रमोद संग सात फेरे ले लिए। पंडित केके शंखधार ने हवन शुद्धि कर दोनों का विवाह संपन्न कराया।

    यह भी पढ़ें: हम अंग्रेजों के जमाने के हलवाई… मिठाई खाने के शौकीन हैं तो यहां आईए! रसमलाई और मिल्क केक के स्वाद पर नहीं होगा यकीन

    यह भी पढ़ें: रुपये तो देने ही होंगे वरना…, चकबंदी लेखपाल ने जेब गर्म करने के लिए किसान को किया मजबूर, बदले में मिला ऐसा सबक