Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basant Panchami : बसंत पंचमी पर बरेली की महिला बंदियों को लाइब्रेरी की सौगात, अब दे सकेंगी अपने सपनों को उड़ान

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 09:05 AM (IST)

    बसंत पंचमी पर मंगलवार को जिला जेल में महिला बंदियों को लाइब्रेरी की सौगात मिली। महिला परिसर के कम्युनिटी हॉल में स्थापित की गई लाइब्रेरी में महिला बंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब महिला बंदियों के लिए अलग से लाइब्रेरी के बाद जेल में दो लाइब्रेरी हो गईं हैं।

     बरेली, जेएनएन। बसंत पंचमी पर मंगलवार को जिला जेल में महिला बंदियों को लाइब्रेरी की सौगात मिली। महिला परिसर के कम्युनिटी हॉल में स्थापित की गई लाइब्रेरी में महिला बंदी धार्मिक, साहित्यिक पुस्तकों के साथ समसामयिक ज्ञान के लिए पत्र-पत्रिकाएं भी पढ़ सकेंगी। पुरुष बंदियों के बाद अब महिला बंदियों के लिए अलग से लाइब्रेरी के बाद जेल में दो लाइब्रेरी हो गईं हैं। इससे उन महिला बंदियों को भी सहूलियत हो गई है जो लिखने पढ़ने की शौकीन है या फिर वह पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं। महिला बंदी भी इससे खुश दिखीं। बहुत सारी ऐसी महिला बंदी हैं जो पढ़ाई करना चाहती हैं लेकिन संसाधन न होने से वह अभी तक मजबूर थी लेकिन अब वह भी अपने सपनों को उड़ान दे सकेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी पर हर वर्ष जेल में जेल दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत लाइब्रेरी की सौगात के बाद खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। रस्सा-कस्सी, वालीबाल, बैडमिंटन, कैरमबोर्ड, कविता लेखन आदि प्रतियोगिताओं में बंदी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रस्सा-कस्सी से खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल के इस आयोजन से बंदी उत्साह, उमंग से लबरेज नजर आए। जेल परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट रही। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी। प्रतियोगिता के आगे के मुकाबले बुधवार से खेले जाएंगे। इस दौरान डिप्टी जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर आलोक झा, कृष्ण मुरारी गुप्ता, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. एसके जौहरी, शिवराम समेत तमाम जेल कर्मी मौजूद रहे।