बरेली DM-SSP की कार्रवाई से खलबली: जमीन विवाद में हुई फायरिंग के बाद लेखपाल, कानूनगो और प्रभारी पर गिरी गाज
आंवला में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई जिसके बाद डीएम और एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। डीएम ने अनुशासनहीनता के आरोप में कानूनगो और लेखपाल को निलंबित कर दिया जबकि एसएसपी ने हल्का प्रभारी और बीट आरक्षी को निलंबित किया है। दोनों ही मामलों में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, आंवला/बरेली। जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग पर डीएम और एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने अनुशासनहीनता और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कानूनगो और लेखपाल को निलंबित कर दिया। वही, एसएसपी ने हल्का प्रभारी व बीट आरक्षी को निलंबित किया है। दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई है।
एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने बताया कि अलीगंज के ग्राम राजपुर कला में 13 सितंबर को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई।
अलीगंज के राजपुर कलां गांव में हुई थी घटना, एसएसपी ने की कार्रवाई
फायरिंग में एक पक्ष से राजपुर कला निवासी सुरेश पाल सिंह, वीरेश पाल, अनूप और द्वितीय पक्ष से अतुल, राहुल निवासी संजय नगर थाना बारादरी घायल हुए। ग्राम राजपुर कला के गाटा संख्या 282 रकबा 2.731 हे. जो संक्रमणीय भूमिधरी श्रेणी-1 (क) की भूमि है। खतौनी में नरेश पाल सिंह, सुरेश पाल सिंह पुत्र छोटे सिंह व प्रेमपाल, ऋषिपाल, वीरेश पाल पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम के नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है।
अलीगंज के राजपुर कलां गांव में हुई थी घटना, एसएसपी ने की कार्रवाई
मामले की जांच में पाया गया कि प्रथम दृष्टया क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने जांच के समय संपूर्ण तथ्यों को उद्घाटित नहीं किया और विवाद के जटिलता के बारे में समय से उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया। इसी के चलते कानूनगो वेदप्रकाश भास्कर और क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
दोनों का कोर्ट में चल रहा है विवाद
वही, पुलिस के मुताबिक राजपुर कलां गांव में दो पक्षों में 44 बीघा कृषि भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। एक पक्ष हर बार अपनी खतौनी पेश कर जमीन खुद होने का दावा करता है तो दूसरा विरासत नामा पेश कर जमीन खुद की होने का दावा ठोकता है। दोनों को विवाद कोर्ट में विचाराधीन हैं। शनिवार दोपहर जमीन के विवाद में फायरिंग हो गई।
पुलिस ने दोनों पक्ष से छह लोग किए गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों प्रभांशु यादव, प्रमोद कुमार, हरीश यादव, अरविंद कुमार, धर्मवीर और प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर एसएसपी अनुराग आर्य ने संबंधित हल्का प्रभारी दारोगा मनोज कुमार और बीट आरक्षी हेड कांस्टेबल शहनवाज को निलंबित भी कर दिया। आरोप है कि दोनों ने समय से दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।