Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर में हिंसा के बाद सीतापुर जिले की सीमा सील, शाहजहांपुर से डायवर्ट किया गया रूट

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 06:28 PM (IST)

    Lakhimpur Kheri Incident किसानों का आक्रोश देख सोमवार को सीतापुर जिले की सीमा को पुलिस ने सील कर दिया। इसके अलावा अन्य मार्गों का ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया। शहर में भी कचहरी ओवरब्रिज की ओर आने-जाने वाले वाहनों को शहर के अंदर से निकलवाया गया।

    Hero Image
    लखीमपुर से आने वाले वाहनों को अटसलिया से हरदोई वाईपास की ओर किया गया डायवर्ट

    बरेली, जेएनएन। Lakhimpur Kheri Incident : किसानों का आक्रोश देख सोमवार को सीतापुर जिले की सीमा को पुलिस ने सील कर दिया। इसके अलावा अन्य मार्गों का ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया। शहर में भी कचहरी ओवरब्रिज की ओर आने-जाने वाले वाहनों को शहर के अंदर से निकलवाया गया। जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उचौलिया गुरुद्वारा के सामने किसानों ने लखीमपुर घटना के विरोध में चक्का जाम कर दिया था। जिस वजह से प्रशासन ने सीतापुर जिले की सीमा को सील कर दिया। ऐसे में सीतापुर की ओर जाने वाले वाहनों को हरदोई होकर निकलवाया गया। इसी तरह लखीमपुर खीरी की ओर से आने वाले वाहनों को पुलिस ने अटसलिया से हरदोई वाईपास के लिए डायवर्ट कर निकलवा दिए। इसी तरह पीडब्ल्यूडी में भारतीय किसान मजदूर यूनियन की पंचायत चल रही थी। ऐसे में शहर में कचहरी ओवरब्रिज की ओर आने-जाने वाले वाहनों को टाउनहाल होकर निकलवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत के लिए हुई सबसे ज्यादा दिक्कतः शाहजहांपुर-पीलीभीत राज्य राजमार्ग स्थित निगोही के हमजापुर चौराहे पर किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सुबह दस बजे से ही चक्का जाम कर दिया था। ऐसे में न सिर्फ पीलीभीत जाने वालों को दिक्कत हुई बल्कि बरेली व तिलहर जाने वाले वाहन भी बंद रहे। कुछ लोग रिंग रोड से लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले। प्रभारी निरीक्षक यातायात चंद्रप्रकाश शुक्ला ने बताया कि वाहनों के रूट डायवर्ट होने की वजह से अतिरिक्त फोर्स लगाया गया था। सीतापुर व पीलीभीत जाने वालों को दिक्कतें हुई जबकि अन्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner