बरेली में हाेगा लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन का आयाेजन, शामिल होंगी अभिनेत्री काम्या पंजाबी, मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह, पढ़िए पूरा कार्यक्रम
Ladki Hoon Lad Sakti Hoon Marathon कांग्रेस द्वारा अपनी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन का आयोजन मंगलवार चार जनवरी को बिशप इंटर कालेज मैदान से सुबह आठ बजे किया जाना है।

बरेली, जेएनएन। Ladki Hoon Lad Sakti Hoon Marathon : कांग्रेस द्वारा अपनी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन का आयोजन मंगलवार चार जनवरी को बिशप इंटर कालेज मैदान से सुबह आठ बजे किया जाना है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी व बिजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
राजनीति में महिलाओं को आगे लाना मकसद
पांच किलोमीटर की मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाली लड़की को स्कूटी जबकि 24 विजेताओं को स्मार्ट फोनस, 100 प्रतिभागियों को फिटनेस बैंड, एक हजार को मेडल व सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट दी जाएगी। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने चार जनवरी को होने जा रही लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ में अधिक से अधिक लड़कियों को पहुंचने के लिए अपील की है। बताया कि प्रियंका गांधी महिलाओं को राजनीति में आगे लेकर आना चाह रही हैं। ताकि महिलाएं मजबूती से खड़ी रह सकें और समाज सेवा कर सकें।
दस हजार लड़कियां प्रतिभाग करने की उम्मीद
जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के मुताबिक पांच किलोमीटर की होने वाली मैराथन में दस हजार लड़कियों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है। बिशप इंटर कालेज मैदान से शुरु होने वाली मैराथन पटेल चौक होते हुए श्यामगंज चौराहा से विकास भवन गांधी उद्यान होते हुए चौकी चौराहा और वापस विशप इंटर कालेज मैदान में समाप्त होगी।
इसमें लड़कियों के लिए जहां इंटर कालेज व महाविद्यालयों से संपर्क किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय में बैनर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा सभी ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, सभी टिकट आवेदकों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए छात्राओं को स्कैन कर आनलाइन फार्म भरना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।