Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कौन हैं मौलाना तौकीर रजा जिन्‍होंने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देशव्‍यापी प्रदर्शन का किया एलान, पहले भी बयानों को लेकर रहे चर्चा में

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 08:14 PM (IST)

    नुपुर शर्मा को भाजपा से निलंबित किए जाने पर मौलाना ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का आभार भी जताया था। हालांकि वह अब भी नुपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई को लेकर अड़े हैं। तौकीर रजा अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहते हैं।

    Hero Image
    मौलाना तौकीर रजा इत्‍तेहाद ए मिल्‍लत काउंसिल के प्रमुख हैं।

    बरेली, जेएनएन। आला हजरत से जुड़े संगठन इत्‍तेहाद-ए-मिल्‍लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा प्रवक्‍ता रहीं नुपुर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में देश व्‍यापी प्रदर्शन का एलान किया है। यह प्रदर्शन 10 जून काे होगा। बरेली के इस्लामियां ग्राउंड प्रदर्शन का एलान किया गया है। कहा गया है कि इसमें लाखों मुस्लिम शामिल होंगे। हालांकि, उनका कहना है कि अगर नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है तो यह प्रदर्शन स्‍थगित हो सकता है। नुपुर शर्मा को भाजपा से निलंबित किए जाने पर मौलाना ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का आभार भी जताया था। हालांकि, वह अब भी नुपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई को लेकर अड़े हैं। तौकीर रजा अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहते हैं। आइए आपको बताते हैं तौकीर रजा के वो बयान जिसको लेकर वह विवादों में घिर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानवापी प्रकरण:  ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि फव्‍वारे को शिव‍लिंग समझकर धर्म व कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा था कि अयोध्‍या मामले पर भी झूठे तक दिए गए थे, तब सहन कर लिया था अब नहीं करेंगे। वह इतने पर ही नहीं रुके थे। उन्‍होंने कहा था सरकार हर मस्जिद को मंदिर बनाना चाहती है। ऐसा ही रहा तो इसके गंभीर परिणाम होंगें।

    जहांगीरपुर हिंसा के बाद हुई कार्रवाई पर भी दिया था विवादित बयान: दिल्‍ली के जहांगीरपुर में हिंसा के बाद जब प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है। अगर सरकार धृतराष्ट्र बनी रही तो देश में महाभारत जरूर होगा। मुसलमान अगर सड़कों पर उतर आया तो फिर उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा। मुसलमानों के खिलाफ देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। धार्मिक जुलूस के नाम पर छोटे-छोटे बच्चों को अवैध हथियार थमा दिए गए हैं। यही दंगाइयों पर कार्रवाई न करके सरकार मुसलमानों पर फर्जी मुकदमे लिखा रही है। उकनी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। 

    आजम से मुलाकात के बाद  बोले थे सरकार से लेंगे हिसाब: हाल ही में जेल से छूटे सपा नेता आजम खां से मिलने मौलाना तौकीर रजा रामपुर पहुंचे थे। वहां उन्‍होंने कहा था कि सरकार ने आजम खां पर बहुत जुल्‍म किए हैं। सरकार से एक एक करके सभी जुल्‍मों का हिसाब लिया जाएगा। 

    चुनाव पूर्व कहा था, अखिलेश सरकार बनी तो प्रदेश में फिर होंगे दंगे: चुनाव परिणाम आने से पहले मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि यदि एक बार फिर से प्रदेश में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बनी तो दंगे शुरू हो जाएंगे। मौलाना ने कहा था कि प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार किसी भी कीमत पर नहीं बननी चाहिए। 

    चुनाव से पहले दिया था कांग्रेस को समर्थन: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले आइएमसी प्रमुख ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया था। उन्‍होंने कहा था कि अखिलेश यादव एक गैर जिम्‍मेदार नेता हैं। हालांकि, आइएमसी प्रमुख का साथ भी कांग्रेस को कुछ फायदा नहीं पहुंचा पाया था। प्रदेश में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिली थीं।

    हरिद्वार में हुई धर्म संसद के बाद दिया था विवादित बयान: जनवरी में मौलाना तौकीर रजा ने हरिद्वार में हुई धर्म संंसद को लेकर विवादित बयान दिया था। बरेली के इस्‍लामियां ग्राउंड में आयोजित जलसे में उन्‍होंने कहा था कि आए दिन हमारे रसूल से गुस्ताखी होती है, हम पर बुरी नजर डाली जाती हैं। हम खून का घूंट पीकर रह जाते हैं। अब सब का पैमाना टूट रहा है। डरता हूं कहीं गृह युद्ध जैसे हालात पैदा न हो जाएं। मगर, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। सरकार यह समझ ले कि यदि सब्र टूटा तो देश में कहीं पनाह नहीं मिलेगी।