Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kedarnath Helicopter : केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर 54 हजार ठगे

    By Anuj MishraEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 08:56 PM (IST)

    27 हजार रुपये की आरोपित की ओर से फिर से मांग की गई जिसके बाद उन्हें शक हुआ। जांच कराई तो उसकी ओर से दिए गए टिकट फर्जी निकले। संबंधित नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

    Hero Image
    Kedarnath Helicopter : केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर 54 हजार ठगे

    जासं, बरेली : केदारनाथ यात्रा के लिए आनलाइन हेलीकाप्टर टिकट बुक करना कपड़ा कारोबारी संजीव कुमार अग्रवाल को महंगा पड़ गया। वह जालसाज के चक्कर में फंस गए। जालसाज ने उन्हें पवन हंस हेलीकाप्टर नाम से टिकट भेज दिया, जांच में वह फर्जी निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमनगर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है। संजीव अग्रवाल के मुताबिक, उन्हें स्वजन संग केदारनाथ दर्शन को जाना था। 12 अप्रैल को हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग के लिए आनलाइन सर्च किया। एक नंबर मिला। संबंधित नंबर पर बात की।

    बात करने वाले ने प्रति व्यक्ति साढ़े 13 हजार रुपये का खर्च बताया। 40 हजार 500 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद फोन कर 13 हजार रुपये की दोबारा मांग की गई। वह रकम भी जमा कर दी। 27 हजार रुपये की आरोपित की ओर से फिर से मांग की गई, जिसके बाद उन्हें शक हुआ। जांच कराई तो उसकी ओर से दिए गए टिकट फर्जी निकले। संबंधित नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।