Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्राह्मण हूं, खाल उतरवा दूंगा', बरेली में बेकाबू हुआ कांवड़ियों का गुस्सा, कार से टकराई कांवड़ तो मचा बवाल

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:56 PM (IST)

    बरेली में कांवड़ियों ने भूता थाने के सामने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि एक कार सवार ने उनकी कांवड़ को टक्कर मारी और खुद को ब्राह्मण बताकर धमकाया। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला शांत कराया लेकिन कांवड़िये कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बरेली में बेकाबू हुआ कांवड़ियों का गुस्सा। (तस्वीर फाइल)

    जागरण संवाददाता, बरेली। कछला से जल लेकर वापस पीलीभीत के बिलसंडा जा रहे कांवड़ियों ने भुता थाने के सामने जमकर बवाल काटा। एक कार सवार की कार टकराकर से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कार में तोड़फोड़ की। कहा कि कार सवार खुद को ब्रह्मण बताते हुए चुर्रा गांव से गुजरने पर देख लेने की धमकी दे रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप था कि आरोपित ने कहा था कि वह सभी कावंड़ियों की चमड़ी उतरवा देगा। इससे कांवड़ियों का गुस्सा और भी बढ़ गया। पुलिस ने किसी तरह से कावंड़ियों को समझाकर मामला शांत कराया, लेकिन कार्रवाई की जिद पर अड़े कांवड़ियां कई घंटों तक थाने के बाहर बैठे रहे। कार में तोड़फोड़ के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।

    रविवार सुबह करीब 8:30 बजे पीलीभीत के बिलसंडा निवासी 51 कावंड़ियों का जत्था वापस लौट रहा था। सभी को बिलसंडा के मडोना बाबा के शिव मंदिर में जलाभिषेक करना था। कांवड़ के जत्थे में शामिल महंत राजीव ने बताया कि भुता से करीब कुछ दूरी पहले बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जत्थे में शामिल एक कावंड़िया की कावंड में टक्कर मारी। जिससे वह खंडित हो गई।

    आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कार चालक ने खुद को ब्राह्मण बताते हुए धमकी दी कि तुम एक ब्राह्मण को डंडा दिखा रहे हो। यहां तो कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आगे चुर्रा में आकर मिलो। जब कावंड़ियों ने कहा कि वहां पर क्या करोगो। तो आरोपित ने कहा कि गांव में घुसते ही सभी की खाल खिंचवा लेंगे। इससे सभी कांवड़ियों का गुस्सा फूट गया। कांवड़ियों ने कार पर हमला कर दिया।

    उन्होंने ईंट पत्थर मारना शुरू कर दिया। हमला होते देख कार सवार मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने में लाकर खडा़ कर लिया। कांवड़ियों का आरोप है कि वह कई घंटों तक बैठे रहे लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। हालांकि, पुलिस ने लोगों को समझाकर वापस भेज दिया। इस पूरी घटना के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे हैं।

    कार चालक की कार कावंड़ियों से टच हो गई इसी बात पर विवाद था। तोड़फोड़ के वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाकी कांवड़ियों को समझाकर उन्हें वापस भेज दिया गया है।

    - अनुराग आर्य, एसएसपी।