Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: बरेली से 48 KM दूर होगा बदायूं... बढ़ जाएगा बस का किराया, दिल्ली रूट की बसों भी होंगी डायवर्ट

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:04 PM (IST)

    सावन में कांवड़ियों की भीड़ के कारण बरेली-बदायूं रूट पर डायवर्जन होगा जिससे दूरी 48 किमी बढ़ेगी और किराया भी। फरीदपुर दातागंज और आंवला-भमौरा होकर बसें चलेंगी। दिल्ली रूट की बसों का मार्ग भी बदला जाएगा लेकिन पहले से टिकट लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा। पिछले साल 48 किमी दूरी बढ़ने पर 100 रुपये किराया लिया गया था।

    Hero Image
    Kanwar Yatra 2025: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। शिव भक्ति का माह सावन शुरू हो चुका है। लाखों की संख्या में कांवड़िया गंगाजल भरने कछला जाएंगे। इसको देखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। रूट बदल जाने से बरेली से बदायूं के बीच की दूरी 48 किमी बढ़ जाएगी। दूरी बढ़ने के साथ किराया भी बढ़ जाएगा। दिल्ली रूट की बसों को भी परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले से गंगा जल भरने निकलने वाले कांवड़ियों की बात करें तो 75 से 80 प्रतिशत कांवड़िया बदायूं के कछला गंगा घाट से जल भरकर बदायूं, भमौरा, देवचरा, रामगंगा, करगैना, चौपुला पुल, लाल फाटक पुल, कैंट, बुखारा मोड़ होते हुए विभिन्न शिव मंदिरों में आते हैं। 20 से 25 प्रतिशत कांवड़िया गढ़ मुक्तेश्वर घाट से जल लेकर रामपुर, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज, किला होते हुए शिव मंदिरों तक पहुंचते हैं।

    फरीदपुर, दातागंज और आंवला-भमौरा होकर निकलेंगी बसें

    इसके अलावा 5 से 10 प्रतिशत कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर रुद्रपुर, बहेड़ी, बिलवा पुल होते हुए आते हैं। कांवड़ियों की भीड़ अधिक बढ़ जाने पर पुलिस प्रशासन जब रूट डायवर्जन लागू करेगा तो दूरी बढ़ने के साथ किराया भी बढ़ जाएगा। दिल्ली रूट पर एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई है, जबकि दूसरे लेन पर बसों का आवागमन चलता रहेगा। अगर बरेली से कोई यात्री टिकट लेकर दिल्ली का सफर कर रहा है और रास्ते में रूट डायवर्जन हो गया तो उसे अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। जहां से रूट डायवर्जन लागू हुआ है, वहां बैठने वाले यात्रियों का दूरी बढ़ने पर किराया बढ़ जाएगा।

    दिल्ली रूट की बसों को भी परिवर्तित मार्ग से होगा संचालन

    अब बदायूं रूट की बात करें तो अभी तक कोई रूट डायवर्जन का किराया तय नहीं हुआ है, लेकिन पिछले वर्ष कांवड़ यात्रा की बात करें तो फरीदपुर, दातागंज होते हुए बरेली की दूरी 48 किमी बढ़ गई थी। जबकि नियमित रूप से दूरी 53 किमी है। यात्रियों से किराया 100 रुपये लिया गया था। आंवला, भमौरा होकर दूरी 17 किमी बढ़ गई थी और किराया 85 रुपये लिया गया था।

    परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि रूट तो पहले से तय है, रूट डायवर्जन लागू होने पर चालक, परिचालक स्तर से बदले रूट से बसों का संचालन किया जाएगा।

    कांवड़ यात्रा के दौरान बसों के रूट तो तय हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन भीड़ को देखकर रूट डायवर्जन लागू करता है। उसी के अनुरूप बसों का संचालन किया जाएगा। बरेली से बदायूं जाने वाले यात्री ने टिकट लेकर यात्रा शुरू कर दिया और बीच में रूट डायवर्जन लागू हो गया तो उसे कोई अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। - दीपक चौधरी, आरएम बरेली