Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaimuna Credit Society Scam: तीन करोड़ के घोटाले में फंसे कैमुना क्रेडिट सोसाइटी के 16 अधिकारी, एफआइआर दर्ज

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 07:56 AM (IST)

    Kaimuna Credit Society Scam शाहजहांपुर में कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के 16 अधिकारियों पर तीन करोड़ के गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kaimuna Credit Society Scam: तीन करोड़ के घोटाले में फंसे कैमुना क्रेडिट सोसाइटी के 16 अधिकारी, एफआइआर दर्ज

    बरेली, जेएनएन। Kaimuna Credit Society Scam: शाहजहांपुर में कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के 16 अधिकारियों पर तीन करोड़ के गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व डिवीजन मैनेजर की ओर से डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई हुई है। कांट के गढ़ी पूर्वी मुहल्ला निवासी नरेंद्र सिंह डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में डिवीजनल मैनेजर थे। उन्होंने जिले में विविध शाखाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये का निवेश करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल से बकाया है तीन करोड़ रुपए का भुगतान

    वर्तमान में करीब 3 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है। जिसे गत दो वर्ष से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सोसाइटी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, बीपी पाठक, कुलदीप सिंह चौहान, रवि अस्थाना, नीर अस्थाना, रविंद्र भारती, शालिनी गुप्ता संजय अस्थाना, विजय कुमार, अशोक, रामदेव मिश्रा, भीमसेन, हिमांशु सिंह आदि पर झूठा आश्वासन देने व गबन की आशंका में मुदकमा दर्ज कराया है। सभी का पता कैमुना क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड बी-3 आरोही, सेक्टर एच अलीगंज लखनऊ लिखा है। प्रार्थना पत्र में सोसायटी की ओर से अल्हागंज के दहेना में चीनी मिल के लगाने के लिए ली गई जमीन की बिक्री की भी आशंका जतायी है।

    कैमुना क्रेडिट सोसायटी के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अशेाक पाल, प्रभारी निरीक्षक, थाना सदर बाजार