Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPS Rathore News : सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बनेंगे पहली बार किसी सदन के सदस्य

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 02:57 PM (IST)

    JPS Rathore News सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर पहली बार किसी सदन के सदस्य बनेंगे।उन्हें विधान परिषद सदस्य का उम्मीदवार बनाया गया है। कांट क्षेत्र के मोहनपुर ममरेजपुर गांव निवासी जेपीएस राठौर 21 वर्ष से अधिक समय से भाजपा में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

    Hero Image
    JPS Rathore News : सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बनेंगे पहली बार किसी सदन के सदस्य

    बरेली, जेएनएन। JPS Rathore News : सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर पहली बार किसी सदन के सदस्य बनेंगे।उन्हें विधान परिषद सदस्य का उम्मीदवार बनाया गया है।

    कांट क्षेत्र के मोहनपुर ममरेजपुर गांव निवासी जेपीएस राठौर 21 वर्ष से अधिक समय से भाजपा में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके जेपीएस बाल स्वयंसेवक रहे। 2000 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर रहे। 2000 में भाजपा से जुड़ने के बाद आइटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहे। सदस्यता अभियान समेत अन्य जिम्मेदारी भी संभालीं। जेपीएस राठौर 2017, 2022 के विधानसभा व 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन देख चुके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पिछली सरकार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष रहे जेपीएस को विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी गई थीं। इस बार सरकार बनने पर उन्हें सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया।