Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand की राधा ने बरेली में खड़ा किया Network, 5 किलो अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर गिरोह

    By Ashok Kumar AryaEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 04:41 PM (IST)

    Bareilly Police Caught Jharkhand Opium Smuggling Gang झारखंड की राधा ने अफीम तस्करी का बरेली में लोकल नेटवर्क खड़ा कर दिया। उसने सीबीगंज में अपना ठिकाना बनाया।जिसके बाद झारखंड से बिहार वाया बरेली तक सप्लाई होती थी।

    Hero Image
    Jharkhand की राधा ने बरेली में खड़ा किया Network, 5 किलो अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर गिरोह

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Police Caught Jharkhand Opium Smuggling Gang : बरेली में पांच किलाे अफीम संग झारखंड का तस्कर गिरोह (Jharkhand Smuggling Gang) एसटीएफ (STF) के हत्थे चढ़ गया। अफीम के साथ आरोपितों के पास से नकदी, दो एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य व श्रम कार्ड भी बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचों आरोपितों योगेंद्र कुमार डांगी, अजय यादव, लक्ष्मी देवी, अंजली धान व राधा डांगी को एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा में प्राथमिकी लिख ली है।

    बरेली एसटीएफ यूनिट प्रभारी राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, शनिवार को जानकारी मिली कि झारखंड का एक गिरोह बरेली में अफीम सप्लाई के लिए पहुंचा है। तय इनपुट के आधार पर टीम पहुंची तो चौपुला पुल के नीचे बदायूं रोड से सौ मीटर पहले पहुंची।

    आरोपित पार्टी को सप्लाई दे पाते कि इससे पहले ही धर लिये गए। तलाशी में आरोपितों के पास से पांच किलाे अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम योगेंद्र कुमार डांगी निवासी गिधौर, चतरा, अजय यादव निवासी बाराबंकी टटरा राजपुर, लक्ष्मी देवी व अंजली निवासी करीवासन कटकम, राधा डांगी निवासी रामगण पतरातू बताया।

    रिश्ते में योगेंद्र राधा का भतीजा है। इधर, अंजली लक्ष्मी की ननद है। आरोपितों ने स्वीकारा कि बीते करीब तीन साल से सभी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। इसमे राधा ने सीबीगंज में अपना ठिकाना बना रखा था। वह यहीं रहती थीं। अन्य चारों झारखंड वाया बिहार बरेली सप्लाई लेकर पहुंचते।

    सप्लाई राधा को दी जाती, वह बरेली के नेटवर्क में माल खपाती। एसटीएफ राधा के मोबाइल नंबर की सीडीआर से उसके बरेली के नेटवर्क के बारे में जांच में जुटी है।