Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced 2022 Result : बरेली के यश को मिली 269 वीं रैंक, बोले- इंजीनियर बनकर करेंगे देश की सेवा

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 12:57 PM (IST)

    JEE Advanced 2022 Result बरेली के यश गुप्ता ने जेईई 2022 की परीक्षा में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 269 वी रैंक हासिल की है l अब वह इंजीनियर बनकर देश की से ...और पढ़ें

    Hero Image
    JEE Advanced 2022 Result : बरेली के यश को मिली 269 वीं रैंक, बोले- इंजीनियर बनकर करेंगे देश की सेवा

    बरेली, जागरण संवाददाता। JEE Advanced 2022 Result : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस का परिणाम जारी कर दिया गया है। IIT, ISM समेत देश भर के 23 आइआइटी में प्रवेश परीक्षा देने के बाद छात्रों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। जेईई एडवांस (JEE Advanced) ने रविवार को परिणाम जारी कर दिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणाम में नाथनगरी (Nath Nagari) बरेली के न्यू सनराइज इन्कलेव डोहरा रोड निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता के बेटे यश गुप्ता ने सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 269 रैंक प्राप्त कि है। यश की सफलता से मां रश्मि गुप्ता समेत परिवार के सभी लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

    इससे पहले यश ने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.285 अंक प्राप्त किए हैं। यश ने बताया कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने चाहते हैं। यश के पिता वीरेंद्र कुमार गुप्ता विकास भवन में ग्रामीण इंजीनियरिंग विभाग में कैशियर के पद पर तैनात हैं।

    आइआइटी मुंबई ने किया था परीक्षा का आयोजन

    जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को हुई थी इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन आइआइटी मुंबई ने किया था।छात्र जेईई एडवांस और आइआइटी मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। जेईई एडवांस का परिणाम जारी होने के बाद सोमवार यानी 12 सितंबर से काउंसिलिंग शुरू हाेगी।

    आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफटीआइ में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी एवं 33 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें आइआइटी आइएसएम भी शामिल है।

    जोसा काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम जारी

    संपूर्ण काउंसलिंग एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया आनलाइन होगी। आइआइटी आइएसएम समेत देश के 23 आइआइटी में जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा। आइआइटी आइएसएम में बीटेक की 1125 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसमें लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा के अंतर्गत 20 फीसदी सीटें निर्धारित की गई हैं। सुपर न्यूमरेरी कोटा में लड़कियों के लिए 225 सीटें तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 112 सीटें होंगी। कंप्यूटर साइंस ब्रांच में सबसे अधिक 139 सीटें हैं।

    ऐसे देख पाएंगे परिणाम

    जेईई एडवांस 2022 परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

    परिणाम लिंक पर क्लिक करें

    जेईई एडवांस पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सहित लागिन क्रेडेंशियल डालें

    जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट सबमिट करें और एक्सेस करें

    जेईई एडवांस 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

    किस आइआइटी में है कितनी सीटें

    आइआइटी बांबे 1360, आइआइटी भुवनेश्वर 475, आइआइटी मंडी 329, आइआइटी दिल्ली 1209, आइआइटी इंदौर 360, आइआइटी खड़गपुर 1869, आइआइटी हैदराबाद 470, आइआइटी जोधपुर 490, आइआइटी कानपुर 1210, आइआइटी मद्रास 1133, आइआइटी गांधीनगर 250, आइआइटी पटना 547, आइआइटी रूड़की 1353, आइआइटी आएसएम धनबाद 1125, आइआइटी रोपड़ 370, आइआइटी बीएचयू वाराणसी 1589, आइआइटी गुवाहाटी 922, आइआइटी भिलाई 183, आइआइटी गोवा 157, आइआइटी पलक्कड 169, आइआइटी तिरुपति 237, आइआइटी जम्मू 240 और आइआइटी धारवाड़ 185 सीटें।