जम्मूतवी समेत 24 ट्रेनें मार्च के पहले सप्ताह तक कैंसिल, शुरू होने वाला है पुनर्विकास का काम
जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते 15 जनवरी से 6 मार्च तक इंटरलॉकिंग कार्य होगा जिससे 24 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास का काम शुरू होने वाला है। 15 जनवरी से लेकर छह मार्च तक जम्मूतवी यार्ड में इंटरलाकिंग का काम होने वाला है। जिसकी वजह से अर्चना एक्सप्रेस, जम्मूतवी समेत 24 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें से छह ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और दो ट्रेनों को शार्ट आरिजनेट किया जाएगा। छह मार्च के बाद ट्रेनों का यातायात पहले की तरह ही शुरू होगा।
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 14 जनवरी से चार मार्च के बीच अर्चना एक्सप्रेस के 15 फेरे व जम्मूतवी के भी 15 फेरों को निरस्त किया गया है। इसी तरह से श्यालदा जम्मूतवी को 24 और तीन मार्च को, हिमगिरी को एक मार्च से चार मार्च, अरनाथ एक्सप्रेस को चार मार्च, गरीब रथ चार मार्च समेत अन्य ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसी के साथ शार्ट टर्मिनेट की बात करें तो हिमगिरी, अमरनाथ, लोहित समेत छह ट्रेनों को विजयपुर जम्मू तक संचालित किया जाएगा। छह मार्च के बाद सभी ट्रेनों को अपने निर्धारित समय से संचालित किया जाएगा।
बरेली से गुजरने वाली नौ जोड़ी ट्रेनें निरस्त
वहीं बरेली में कोहरे को देखते हुए बरेली से होकर गुजरने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें कुछ फरवरी के पहले सप्ताह तक तो कुछ मार्च के पहले सप्ताह तक निरस्त की गई हैं। गुरुवार को रूटीन में चलने वाली सात ट्रेनों का संचालन रद रहा। ट्रेनों के विलंब से भी चलीं।
सुशासन एक्सप्रेस 3.17 घंटे व सरयू-यमुना एक्सप्रेस 3.51 घंटे देरी से चलीं। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी जंक्शन पर पूछताछ काउंटर के पास कोहरे के कारण 22 ट्रेनों के निरस्त होने की सूची पहले से चस्पा है।
.jpg)
गुरुवार को 18 ट्रेनें फरवरी के पहले सप्ताह तक निरस्त होने की दूसरी सूची भी लगा दी गई है। 12355/12356 जम्मूतवी एक्सप्रेस 14 जनवरी से पांच मार्च तक, 22317/22318 कोलकाता से अमृतसर और अमृतसर से कोलकाता तक चलने वाली एक्सप्रेस 24 फरवरी से पांच मार्च तक, 15656/15657 कामाख्या से वैष्णोदेवी कटरा तक चलने वाली एक्सप्रेस 22 जनवरी से पांच मार्च तक निरस्त की गई है।
12469/12470 जम्मूतवी एक्सप्रेस पांच फरवरी से सात मार्च तक, 12491/12492 बरौनी से जम्मूतवी और जम्मूतवी से बरौनी चलने वाली एक्सप्रेस पांच फरवरी से दो मार्च तक निरस्त की गई है। 13151/13152 कोलकाता से जम्मूतवी और जम्मूतवी से कोलकाता तक चलने वाली एक्सप्रेस एक मार्च से छह मार्च तक कैंसिल रहेगी।
12331/12332 हावड़ा से जम्मूतवी और जम्मूतवी से हावड़ा तक चलने वाली एक्सप्रेस एक मार्च से छह मार्च तक निरस्त रहेगी। 12587 गोरखपुर से जम्मूतवी तक चलने वाली एक्सप्रेस तीन मार्च को निरस्त की गई है। 15651/15652 गोहाटी से जम्मूतवी और जम्मूतवी से गोहाटी तक चलने वाली एक्सप्रेस तीन मार्च से पांच मार्च तक और 150098 जम्मूतवी से भागलपुर तक चलने वाली एक्सप्रेस चार मार्च को निरस्त रहेगी।
इधर, ट्रेनों के विलंब से चलने का क्रम बना रहा। ग्वालियर से बलराम तक चलने वाली 22199 सुशासन एक्सप्रेस 3.17 घंटे, 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 3.51 घंटे रही। 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस 25 मिनट, 13019 दून एक्सप्रेस 23 मिनट, 12392 श्रमजीवी 24 मिनट, 12212 गरीब रथ एक्सप्रेस 45 मिनट, 13020 बाघ एक्सप्रेस 37 मिनट जबकि 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 1.23 घंटे लेट पहुंची।
रूटीन की सात गाड़ियां रहीं रद
गुरुवार को बरेली से होकर गुजरने वाली रूटीन की सात गाड़ियां कैंसिल रहीं। इनमें 12328 उपासना एक्सप्रेस, 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 15904 डिबगरूगढ़ एक्सप्रेस, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12584 लखनऊ डबल डेकर, 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस शामिल रहीं। ट्रेनों के निरस्त और विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे प्रशासन की ओर से लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।