Jagran Impact: बरेली में सील हुआ राधिका मैटरनिटी का अल्ट्रासाउंड सेंटर, नियम विरुद्ध हो रहा था संचालित
मिनी बाईपास रोड स्थित राधिका मैटरनिटी अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया गया है। यह सेंटर नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहा था। यह सेंटर जिस डॉक्टर के नाम पंजीकृत था उनकी जगह वहां पर एक बीएएमएस डॉक्टर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रही थी।

बरेली, जागरण संवाददाता: मिनी बाईपास रोड स्थित राधिका मैटरनिटी अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया गया है। यह सेंटर नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहा था। यह सेंटर जिस डॉक्टर के नाम पंजीकृत था, उनकी जगह वहां पर एक बीएएमएस डॉक्टर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रही थी। खबर के प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और सेंटर को सील कर दिया।
मिनी बाईपास रोड स्थित राधिका मैटरनिटी होम में अल्ट्रासाउंड सेंटर भी पंजीकृत था। यह सेंटर डा. पवन के नाम से पंजीकृत था। मगर यहां पर डा. पवन अल्ट्रासाउंड नहीं करते थे। उनकी जगह पर अस्पताल की बीएएमएस डॉक्टर हिना मरीजों का अल्ट्रासाउंड करती थी। हर दिन काफी मरीजों का यहां पर अल्ट्रासाउंड होता था। बिना क्वालीफाई डॉक्टर मरीजों को संबंधित बीमारी की रिपोर्ट बनाकर दे देती थी।
इस मामले में मैटरनिटी होम के संचालक डाॅ. प्रतीक से बात की तो उन्होंने कहा था कि उनके यहां अल्ट्रासाउंड नहीं होते हैं। जागरण ने जब खबर को तथ्यों के साथ प्रकाशित किया तो अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नोडल डॉ. हरपाल सिंह ने जांच की। जांच में सेंटर अवैध रूप से संचालित होता मिला, जिसके बाद उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। अब वहां पर किसी भी तरह के कोई अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं।
सिर्फ मशीन वाला ही कमरा किया सील
डा. हरपाल सिंह ने बताया कि राधिका मैटरनिटी होम हैं, क्योंकि अल्ट्रासाउंड अवैध रूप से संचालित हो रहा था। इसलिए केवल उसी कमरे को सील किया गया है। जिस कमरे में मशीन रखी हुई थी। बाकी मैटरनिटी होम को संचालित होने की अनुमति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।