शाहजहांपुर में बिजली कटौती को लेकर लगाया जाम, बिगड़ गई तीन की हालत, पढ़िए आगे क्या हुआ
Shahjahanpur Power Cut Protest News बिजली कटौती को लेकर सोमवार को उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया। निगोही पुवायां मार्ग पर जाम लगाकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। तेज धूप में सड़क पर विरोध जता रहे तीन लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई।

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Shahjahanpur Power Cut Protest News : बिजली कटौती को लेकर सोमवार को उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया। निगोही पुवायां मार्ग पर जाम लगाकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। तेज धूप में सड़क पर विरोध जता रहे तीन लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद एसडीएम के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ।
निगोही क्षेत्र में इन दिनों बिजली की कटौती खूब हो रही है। क्षेत्र के बरैंचा, गुरुगवां, हमजापुर , राघवपुर समेत कई गांवों के उपभोक्ता सोमवार दोपहर में बिजली उपकेंद्र पर पहुंच गए। जहां अधिकारियों के न मिलने पर उपभोक्ताओं ने निगोही-पुवायां मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे स्कूली वाहन भी जाम में फंस गए।
हालांकि लोगों ने स्कूली वाहनों को जैसे-तैसे निकलवा दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे गोविंद सिंह, निहाल सक्सेना व आदित्य की तेज धूप में तबीयत बिगड़ गई। जिस पर लोगों ने उन्हें कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया। करीब डेढ़ घंटे बाद एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ सदर अरविंद कुमार व बिजली विभाग के एसडीओ अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे।
उपभोक्ताओं ने कहा कि 24 घंटे में महज छह से सात घंटे ही बिजली सप्लाई क्षेत्र में मिल रही है। जिस वजह से धान की पौध लगाना तक मुश्किल हो गया। फसलें सूख रही है। जबकि बिजली विभाग के अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं कर रहे है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जल्द बिजली व्यवसथा में सुधार कराने का भरोसा दिया। जिसके बाद जाम खोल दिया गया। जाम लगाने वालों में कई भाजपा समर्थक भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।