Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL Satta in Bareilly : बरेली में वर्चस्व की लड़ाई में आईपीएल सट्टा धंधेबाजों के बीच हुए संघर्ष में लहराए तमंचे, जानिए आगे क्या हुआ

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 04:30 PM (IST)

    IPL Satta in Bareilly बरेली के बहेड़ी कस्बे में इन दिनों जमकर आईपीएल पर अवैध ढंग से सट्टा खिलवाया जा रहा है। करीब एक दर्जन लोग कस्बा के अलग-अलग स्थानों में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने का काम कर रहे है।

    Hero Image
    IPL Satta in Bareilly : वर्चस्व की लड़ाई में आईपीएल सट्टा धंधेबाजों के बीच हुए संघर्ष में लहराए तमंचे

    बरेली, जेएनएन। IPL Satta in Bareilly : बरेली के बहेड़ी कस्बे में इन दिनों जमकर आईपीएल पर अवैध ढंग से सट्टा खिलवाया जा रहा है। करीब एक दर्जन लोग कस्बा के अलग-अलग स्थानों में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने का काम कर रहे है। जिम्मेदार सब कुछ जानकार भी अंजान बने हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण ने बीते दिनों कस्बा में चल रहे तमाम सट्टे लगवाने के अड्डों का खुलासा किया था बावजूद इसके जिम्मेदार मौन साधे है। इससे धंधेबाजों के हौंसले लगातार ऊंचे हाे रहे है। इसी क्रम में रविवार को कुछ सट्टेबाज आपस में ही वर्चस्व की लड़ाई को लेकर भिड़ गये।

    बाईपास स्थित एक स्थान पर सट़्टा धंधेबाज अपने समर्थकों के साथ एक-दूसरे को देख लेने की नियत से पहुंचे थे। इस दौरान पहले दोनो तरफ से हाथापाई हुई। कुछ लोगो द्वारा अवैध तमंचे लहराये जाने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि मामले में पुलिस से किसी ने शिकायत नही की है।

    चुनाव की वजह से फोर्स कम है। बहुत जल्द इन लोगो के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। गीतेश कपिल, इंस्पेक्टर बहेड़ी ।

    चुनाव डयूटी के कारण कस्बा में कम फोर्स हाेने का कुछ लोग फायदा उठा रहे है। इनके खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही हे। जानकारी मिलते ही सख्त कार्रवाई की जायेगी। यतीन्द्र सिंह नागर,सीओ बहेड़ी ।