बरेली में बैंक आफ बड़ौदा गोलीकांड की जांच शुरू
जंक्शन रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गार्ड द्वारा मास्क न लगाने के बाद हुए विवाद में रेलवे कर्मचारी को गोली मार दी गई थी। इस मामले में अब बैंक द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। बैंक के उच्चाधिकारियों ने शाखा प्रबंधक गीता भुसाल से पूछताछ की।

बरेली, जेएनएन: जंक्शन रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गार्ड द्वारा मास्क न लगाने के बाद हुए विवाद में रेलवे कर्मचारी को गोली मार दी गई थी। इस मामले में अब बैंक द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। बैंक के उच्चाधिकारियों ने शाखा प्रबंधक गीता भुसाल से पूछताछ की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में बीते शुक्रवार को काम से गए रेलवे कर्मचारी राजेश कुमार को वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा ने मास्क न लगाने पर रोक लिया था। इसके बाद उन दोनों की काफी बहस हुई और राजेश कुमार घर चले गए और कुछ देर बाद मास्क लगाकर वापस आए। इसके बाद गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा और राजेश की फिर झड़प हुई। इसी दौरान गार्ड ने राजेश के पैर में गोली मार दी। इसके बाद करीब आधे घंटे तक राजेश मौके पर पड़ा रहा, लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा कोई मदद नहीं की गई। इसे लेकर बैंक की मैनेजर गीता भुसाल की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए थे। लोगों का कहना था कि मैनेजर ने वारदात के बाद कोई एक्शन नहीं लिया। इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर अतुल बंसल ने बताया कि मैनेजर गीता भुसाल से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि गोली चलने के बाद जब राजेश को जमीन पर घायल पड़े देखा तो सबसे पहले पुलिस को काल की। बाद में एंबुलेंस के लिए फोन किया गया। बताया कि सिर्फ उन्होंने ही नहीं, बैंक के अन्य कर्मचारियों ने भी इसके लिए प्रयास किए। रीजनल मैनेजर ने बताया कि घटना के बाद राजेश के स्वजन से अस्पताल जाकर उन्होंने और मैनेजर गीता भुसाल ने मुलाकात भी की और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। वहीं राजेश के भाई ने बताया कि बैंक की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली है।
सिक्योरिटी एजेंसी के लोग पहुंचे घर
राजेश के भाई ने बताया कि घटना के बाद से सिक्योरिटी एजेंसी के लोग पीछे पड़े हैं। वह लोग बार-बार मदद लेने का दबाव बना रहे हैं। बताया कि भाई की हालत में सुधार है। इसकी जानकारी मिलने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी के लोग सोमवार को देर शाम फिर घर पहुंचे और मदद लेने की बात कही।
महाप्रबंधक को ज्ञापन दे रेलवे यूनियन ने मांगी क्षतिपूर्ति राशि
रेलवे कर्मचारी को उपचार खर्च की क्षतिपूर्ति देने की मांग को लेकर सोमवार को एनआरएमयू बरेली शाखा के सचिव राजेश दुबे व अध्यक्ष मुशर्रफ खां के नेतृत्व में बैंक के महाप्रबंधक व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बैंक आफ बड़ौदा के महाप्रबंधक से रेलकर्मी राजेश कुमार के लिए क्षतिपूर्ति दावा की मांग की गई। क्षतिपूर्ति दावा न दिए जाने पर यूनियन द्वारा आंदोलन किए जाने की भी बात कही गई। ज्ञापन देने वालों में सुशील अरोड़ा, वीआर सिंह, विनय कुमार, अब्दुल समद, आरबी सिंह, एमएस चौधरी, शैलेंद्र दुबे, महेश चंद्र, वीरेंद्र कुमार, राम कुमार, सैफ खान, वेदपाल प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।