Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '20 मिनट में पहुंचने की कही थी बात, हमेशा के लिए छोड़ गए साथ', अधूरे पुल से गिरी थी कार; तीन युवकों की हुई मौत

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 10:49 AM (IST)

    Bareilly Newsमृतक युवकों के चचेरे भांजे ने बताया कि हादसे से पहले उनकी बात हुई थी। उन्हें बताया था कि मैप पर कुछ मिनट की दूरी बता रहा है। जल्द ही पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया था कि दातागंज पार कर लिया है। उसके बाद फोन नहीं उठा। सुबह किसी अनजान ने फोन उठाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

    Hero Image
    Bareilly News: अधूरे पुल से गिरी कार हादसे में मारे गए तीन युवक। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बरेली। अधूरे पुल से गिरकर कार सवार तीन युवकों की मृत्यु से करीब 20 मिनट पहले भी उनकी घर पर बात हुई थी। भांजे ने उन्हें फोन किया तो युवकों ने बताया था कि घर का रास्ता केवल 20 मिनट दूरी पर ही दिखा रहा है। जल्द ही उनके पास पहुंच जाएंगे, लेकिन स्वजन का क्या पता था कि वह जल्दी नहीं आएंगे बल्कि हमेशा के लिए ही छोड़कर चले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना वाले दिन मृतकों नितिन व अजीत के चचेरे भाई राकेश ने बताया था कि उनकी बात रात करीब 11 बजे हुई थी। उनकी बताई बात के आधार पर माना जा रहा था कि घटना शनिवार देर रात ही हुई थी, लेकिन मंगलवार को अजीत व नितिन के चचेरे भांजे अंशु ने बताया कि दोनों से उनकी बात शनिवार तड़के तक हुई थी। आखिरी बार हुई बात में अजीत ने बताया था कि वह आ रहे हैं।

    20 मिनट की दूरी दिखा रहा था मैप

    दातागंज पार कर चुके हैं वहां से केवल 20 मिनट की ही दूरी दिखा रहा है। जल्द ही वह आकर सभी से मिलेंगे। इसके बाद स्वजन भी निश्चिंत हो गए और उनके आने का इंतजार करने लगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि तीनों लोग 20 मिनट की बात कहकर हमेशा के लिए जा चुके थे।

    किसी अंजान ने सुबह उठाया था फोन 

    अंशु ने बताया कि जब एक घंटे से भी अधिक बीत गया तो उन्होंने फिर से फोन कर जानकारी ली, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। दोनों मामा से संपर्क करना चाहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इसी कश्मकश में सुबह के नौ बज चुके थे। अंशु ने फिर से फोन किया तो फोन किसी एक अंजान व्यक्ति ने उठाया और बताया कि पुल से गिरने की वजह से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसका फोन है वह भी व्यक्ति भी मृत हैं। यह खबर सुने ही पूरे परिवार में मातम छा गया। आनन फानन में कुछ लोग घटना स्थल को दौड़े तो कुछ थाने की ओर...।

    संबंधित खबरः बरेली पुल हादसे में एक्सईएन समेत पांच इंजीनियरों पर निलंबन की लटकी तलवार; जांच में उजागर हुई बड़ी लापरवाही

    ये भी पढ़ेंः Sambhal Violence: घिरे जाओ तो छतों से करना वार...महिलाओं को दिया था संदेश, संभल हिंसा में चौंकाने वाला राजफाश

    परिवार को लगा सदमा

    शिनाख्त में तीनों युवकों को पहचान लिया गया। घटना का सदमा परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने मंगलवार स्वजन फरीदपुर थाने में भी शिकायती पत्र देने पहुंचे, लेकिन उनके वकील ने बता दिया कि मामले में एक प्राथमिकी हो चुकी है। उसी की विवेचना में उनके भी बयान दर्ज कर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। इसके बाद वह लौट गए।