Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बदायूं में दैनिक जागरण की पहल पर दीपों से झिलमिलाया गंगा घाट, रोशन हुआ रुहेलखंड का मिनी कुंभ मेला

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 09:53 PM (IST)

    Dev Deepawali in Badaun Kasi Ghat रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में शुक्रवार शाम देव दीपावली का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। एक साथ 501 दीप जले तो गंगा घाट दीपों की रोशनी में झिलमिला उठा।

    Hero Image
    बदायूं में दैनिक जागरण की पहल पर दीपों से झिलमिलाया गंगा घाट

    बरेली, जेएनएन। Dev Deepawali in Badaun Kasi Ghat : रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में शुक्रवार शाम देव दीपावली का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। एक साथ 501 दीप जले तो गंगा घाट दीपों की रोशनी में झिलमिला उठा। कार्तिक पूर्णिमा पर दैनिक जागरण की ओर से आयोजित किए सामूहिक दीप दान में साधु-संतों के साथ राज्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। स्वर्ग से पृथ्वी पर गंगा किनारे विचरण करने वाले देवगणों को नमन किया गया। हर किसी ने जागरण की पहल की सराहना करते हुए हर साल यह आयोजन करने का संकल्प लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा तट पर लगने वाले मेला ककोड़ा में गंगा महाआरती का आयोजन तो हर साल होता आ रहा है, लेकिन पहली बार जागरण की पहल पर मुख्य स्नान पर्व पर सायंकाल दिव्य आयोजन किया गया। ककोड़ा मेला के अलावा कछला के संत भी पहुंच गए थे। गंगा घाट पर शाम तक लोगों के स्नान का सिलसिला चल रहा था। इसी बीच कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा किनारे विचरण करने वाले देवताओं का अभिनंदन करने के लिए देव दीपावली का आयोजन हुआ तो समूचे मेले में आकर्षण का केंद्र बन गया।

    नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, इनके पति पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के साथ कछला से पहुंचे संत विश्व हिंदू महासभा के महंत भगवान दास ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया तो समूचा गंगा तट गंगा मैया के जयकारे से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि देव दीपावली पर देवतागण धरती पर गंगा किनारे विचरण करते हैं। सनातन धर्म में इस पर्व की विशेष महत्ता है। यह पर्व मनाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं।

    राज्यमंत्री ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल सराहनीय है। जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अब देव दीपावली हर साल मनाई जाएगी। इस मौके पर हरिओम पाराशरी, राज्यकर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र मोहन सक्सेना, युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता, दिलीप जोशी, सुमित शर्मा, विजनेश यादव, राजा दिवाकर, रामबाबू मौर्य, राजा सिंह, ललित यादव, गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु शामिल मौजूद रहे।

    -- -- -- -- -- -- -- -- -- -