Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बाद लखनऊ के लिए भी शुरू हो सकती है उड़ान, बैठक में हो सकता है फैसला

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 01:28 PM (IST)

    शिक्षा व्यापार स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी के लिए बरेली का मुंबई बेंगलुरू लखनऊ कानपुर शहरों से सीधे जुड़ना जरूरी हैं। एलायंस एयर की उड़ान शुरू होने के बाद दिल्ली की फ्लाइट मिल चुकी है। मुंबई और बेंगलुरू के रूट पर उड़ान देने का प्रयास भी किया जा रहा है।

    Hero Image
    वायुसेना के अफसरों के साथ में बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी की एक बैठक भी रखी गई है

    बरेली, जेएनएन। शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी के लिए बरेली का मुंबई, बेंगलुरू, लखनऊ, कानपुर शहरों से सीधे जुड़ना जरूरी हैं। एलायंस एयर की उड़ान शुरू होने के बाद दिल्ली की फ्लाइट मिल चुकी है। उड्डयन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ इंडिगो के जरिए मुंबई और बेंगलुरू के रूट पर उड़ान देने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को वायुसेना के अफसरों के साथ में बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी की एक बैठक भी रखी गई है। दिल्ली के अफसर इस बैठक में ऑनलाइन भी शिरकत कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली एयरपोर्ट से 29 अप्रैल को मुंबई एयरपोर्ट के लिए, फिर पहली मई को बेंगलुरू एयरपोर्ट के लिए इंडिगो ने फ्लाइट देने का प्रस्तावित शेड्यूल ऑपरेशन हेडक्वाटर भेजा हुआ है। लेकिन वायुसेना की एनओसी मिले बगैर उड़ान शुरू नहीं हो सकती है। वहीं रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बरेली को दिल्ली के बाद लखनऊ एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाना है। यह उड़ान एलायंस एयर की तरफ से बरेली को मिल सकती है। एलायंस एयर को दिल्ली के बाद लखनऊ के लिए फ्लाइट के लिए यात्री रेस्पॉस का सर्वे भी कर रही है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी दिल्ली के बाद लखनऊ की उड़ान शुरू कराने के लिए उड्डयन मंत्रालय में पैरवी की है।

    क्या कहना है एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी का

    इंडिगो की फ्लाइट को लेकर हमें बैठक करनी है। लखनऊ की उड़ान के लिए हेडक्वाटर से कोई संकेत नहीं मिले हैं।

    - राजीव कुलश्रेष्ठ, निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी