Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : अब 6 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा लखनऊ से दिल्ली का सफर, मुरादाबाद-लखनऊ सेक्शन पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 01:01 PM (IST)

    Indian Railways रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से लखनऊ वाया मुरादाबाद-बरेली सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी में हैं। जिससे क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indian Railways : अब 6 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा लखनऊ से दिल्ली का सफर

    बरेली, अंकित शुक्ला। Indian Railways : रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से लखनऊ वाया मुरादाबाद-बरेली सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी में हैं। जिससे कि यह सफर केवल छह घंटा 45 मिनट में पूरा हो सके। इसके लिए रेलवे बोर्ड की स्पेशल ट्रेन ने बीते शनिवार को इस रूट का स्पीड ट्रायल भी किया। पूरे सेक्शन में स्पेशल ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-बरेली-नई दिल्ली रेल सेक्शन पर सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। रेलवे बोर्ड की स्पेशल ट्रेन का सफल ट्रायल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द इस रुट पर ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। जिसके बाद बरेली से लखनऊ और बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के समय में काफी बचत होगी। बता दें कि उत्तर रेलवे ने अपने कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए आसिलेशन मानिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) से ट्रैक रिकार्डिंग शुरू कर दी है।

    लखनऊ से दिल्ली तक का सफर तय करने में फिलहाल औसतन आठ घंटे लगते हैं। जबकि यही सफर बरेली से पूरा करने में पांच घंटे तक लग जाते हैं। रेलवे की इस तैयारी में है कि लखनऊ से इस सफर की सीमा को सात घंटे किया जाए। मुरादाबाद रूट पर अभी 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। जिसे 130 किमी प्रति घंटे करने की कवायद चल रही है। इसके लिए रेलवे पटरियों को मजबूत करने के साथ ओएमएस स्पेशल ट्रेन से इनकी गुणवत्ता की जांच कर रहा है। ओएमएस में लगी ट्रैक रिकॉर्डिंग कार से पटरियों के वाइब्रेशन और उनकी मजबूती का भी पता चलता है।

    कानपुर सेक्शन में अभी चल रही तेज रफ्तार ट्रेनें

    लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए कानपुर सेक्शन होते हुए ट्रेनें फिलहाल 130 किमी की रफ्तार से चल रही हैं। इस रूट पर शताब्दी और तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हाई स्पीड में चलाई जा रहीं हैं।