Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : सीनियर डीएमई ने डीआरएम काे साैंपी ओएचई टावर वैगन डिरेलमेंट की टेक्निकल जांच रिपाेर्ट, अब तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 22 Jun 2021 10:53 AM (IST)

    Indian Railways News रामगंगा स्टेशन के पास शनिवार देर रात ओएचई टावर वैगन डिरेलमेंट मामले में मुरादाबाद डीआरएम तरुण प्रकाश ने जांच के निर्देश दिए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indian Railways : सीनियर डीएमई ने डीआरएम काे साैंपी ओएचई टावर वैगन डिरेलमेंट की टेक्निकल जांच रिपाेर्ट

    बरेली, जेएनएन। Indian Railways News : रामगंगा स्टेशन के पास शनिवार देर रात ओएचई टावर वैगन डिरेलमेंट मामले में मुरादाबाद डीआरएम तरुण प्रकाश ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच के लिए मंडल से सीनियर डीएमई टेक्निकल मौके पर पहुंच जांच कर सोमवार देर शाम डीआरएम को अपनी रिपोर्ट दी है। डीआरएम ने अब इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी को जांच दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शनिवार देर रात चंदौसी सेक्शन का ओएचई टावर वैगन ब्रांच लाइन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन की टेस्टिंग कर रहा था। रागगंगा के पास लोको पायलट द्वारा बिना ग्रीन सिगनल के ही टावर वैगन को चला दिया गया। आगे ट्रैक प्वाइंट बना न होने की वजह से पटरी से उतर कर रेल लाइन किनारे टावर वैगन पहुंच गया। इस मामले में मुरादाबाद डिवीजन से क्रेन को मंगा शनिवार देर रात से शुरु हुआ काम रविवार देर शाम तक चला।

    वहीं सीनियर डीएमई टेक्निकल टीम के साथ जांच को बरेली घटनास्थल पर पहुंचे। टेक्निकल टीम के साथ टावर वैगन और ट्रैक का टेक्निकल जांच की गई। सोमवार को टीम ने अपनी रिपोर्ट डीआरएम को प्रेषित की। डीआरएम के निर्देश पर मामले की जांच को तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो आगे की कार्रवाई करेगी। लोको पायलट के कमेटी द्वारा बयान दर्ज करेगी। जिसमें संतोषजनक उत्तर न मिलने पर चार्जशीट जारी की जाएगी।