Indian Railways : रेलवे बोर्ड के इस आदेश से खफा है रनिंग कर्मचारी, इसलिए कर रहे है प्रदर्शन
Indian Railways रेलवे बोर्ड के आदेश से रनिंग स्टाफ के कर्मचारी खफा है। वह प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे है।इसका विरोध आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन व नरमू भी कर रही है। रेलवे ने कर्मचारियों को स्वयं ट्राली बैग खरीदने का विकल्प दिया है।

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : नरमू के मंडल कार्यालय पर रनिंग कर्मचारियों के लाइन बक्से को बंदकर उसके स्थान पर ट्राली बैग व तीन वर्ष के लिए पांच हजार रुपये के प्रावधान पर उससे रनिंग कर्मचारियों में बेहद आक्रोश है। मंडल कार्यालय पर रनिंग कर्मचारियों की बैठक मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक व केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद सभी ने रेल बोर्ड के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया।
केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर रनिंग कर्मचारियों को अभी तक दिए जा रहे बक्सों को बंद कर उसके स्थान पर ट्राली बैग दिए जाने के आदेश दिए हैं। साथ ही कर्मचारियों को स्वयं ट्राली बैग खरीदने का भी विकल्प दिया है। जिसके लिए तीन वर्ष के लिए पांच हजार रुपये रनिंग कर्मचारियों को दिए जाने का प्रावधान है। जिसका आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन व नरमू ने विरोध किया।
रनिंग कर्मचारी जिनके पास स्वयं का भी काफी सामान रहते है और जो दो-दो, तीन-तीन दिन के लिए अपने घर से बाहर रहते हैं उनके द्वारा रेलवे का संरक्षा उपकरण ट्राली में रखकर ले जाने का आदेश बोर्ड द्वारा दिया जाना अनुचित है। जिसका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में ताजुद्दीन खां, रोहित सिंह, संजय त्यागी, सोमनाथ बनर्जी, अशोक कुमार,आरके सिन्हा, आरिफ हुसैन आदि रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।