Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों में जगाई आस, ट्रेनो में अतिरिक्त कोच लगाने के दिए संकेत

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 10:48 AM (IST)

    Indian Railway Waiting Ticket News दीपावली व छठ पूजा पर घर जाने के लिए यात्री निकलने लगे हैं। मुख्य रूट की सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में परेशान चल रहे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने उम्मीद जगाई है।

    Hero Image
    रेलवे ने वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों में जगाई आस, ट्रेनो में अतिरिक्त कोच लगाने के दिए संकेत

    बरेली, जेएनएन। Indian Railway Waiting Ticket News: दीपावली व छठ पूजा पर घर जाने के लिए यात्री निकलने लगे हैं। मुख्य रूट की सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में परेशान चल रहे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने उम्मीद जगाई है। 14 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के संकेत दिए हैं। इसमें बरेली से गुजरने वाली पांच ट्रेनें हैं। त्योहारों पर घर जाने वालों की संख्या अधिक होने के कारण नियमित व स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। उन ट्रेनों में भी फिलहाल सीट खाली नहीं हैं। कोरोना के कारण वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सफर करने की अनुमित नहीं है, ऐसी स्थिति में घर जाने वाले यात्री परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्वीट कर वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए उम्मीद जगाई है। ट्वीट में कहा कि उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलकर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जाने वाली 14 ट्रेनों में अंतिम समय में बर्थ उपलब्ध होने के संकेत दिए हैं। बरेली जंक्शन होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनें भी शामिल हैं, जिसमें देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस, दिल्ली से फैजाबाद जाने वाली स्पेशल, कटरा से गाजीपुर जाने वाली स्पेशल, सरहिंद से सहरसा जाने वाली स्पेशल, आनंद विहार से बरौनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों में दीपावली व छठ पूजा के लिए चार-चार अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं। जिससे स्लीपर क्लास में 250 वेटिंग वालों का बर्थ कंफर्म हो जाएगा। कुछ ट्रेनों में करंट टिकट भी उपलब्ध हो सकता है।