Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trains Cancelled: गरीब नवाज, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 21 दिसंबर तक निरस्त, बरेली मंडल की देखें सूची

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 09:59 AM (IST)

    Indian Railways Trains Cancelled बरेली मंडल से रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिन परेशानी भरे होंगे। कुछ गाड़ियां निरस्त हुई हैं। मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल।

    Hero Image
    Trains Cancelled: गरीब नवाज, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 21 दिसंबर तक निरस्त।

    बरेली, जागरण टीम। दिल्ली मंडल के पटेल नगर में 21 दिसंबर तक चलने वाले इंटरलाकिंग के कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसके चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली व बरेली जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें भी निरस्त हो गईं हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रि-शेड्यूल करके चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेन हुई प्रभावित

    • मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस को 16, 18 व 20 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
    • 15716 अजमेर-गुवाहटी गरीब नवाज एक्सप्रेस को 19, 20 व 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी
    • 14315 बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 दिसंबर तक व वापसी में 14316 नई दिल्ली-बरेली 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
    • 04303-04 बरेली-दिल्ली (अप-डाउन) को 21 दिसंबर तक निरस्त किया है।

    इन ट्रेनों को किया गया रि-शेड्यूल

    1. भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस को 16 से 21 दिसंबर तक शाम 6.50 बजे भुज से संचालित होगी।
    2. वहीं बरेली से चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 19 दिसंबर को सुबह 8.45 बजे चलाई जाएगी।

    बीच रास्ते रोकी जाएंगी यह ट्रेनें

    • 15624 कामख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 16 दिसंबर को 70 मिनट रोककर चलाई जाएगी
    • 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 18 दिसंबर को 70 मिनट रोककर चलाई जाएगी
    • इसी प्रकार 14322 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस 19 दिसंबर को 30 मिनट रोककर संचालित की जाएगी।

    परिवर्तित मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें

    • 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक-दिल्ली परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
    • 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 20 दिसंबर को गाजियाबाद-रोहतक-भिवानी- रेवाड़ी होकर चलेगी।
    • 14311 बरेली-भुज 20 दिसंबर को गाजियाबाद-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-अलवर होकर चलेगी।
    • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी को 14 से 19 दिसंबर तक गाजियाबाद-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-अलवर होकर चलेगी।
    • 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर को 18 दिसंबर को दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी होकर चलेगी।
    • 14322-12 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस 19, 20 दिसंबर को अलवर-मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद होकर चलेगी।
    • 14321-11 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस 19, 20, 21 दिसंबर को गाजियाबाद-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-अलवर होकर चलेगी।
    • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 19 दिसंबर को गाजियाबाद-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-अलवर होकर चलेगी।

    मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि गाड़ियों के परिवर्तन मार्ग की जानकारी प्रसारित की जा रही है। 

    ये भी पढ़ें...

    Agra News: 70 सीसीटीवी से 300 किलोमीटर दूर बदमाशों तक पहुंची पुलिस, महिला की चेन लूटने वाले दो लुटेरे पकड़े