Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में आज से मिलेगी एसी कोच की सुविधा, जानिए बरेली से कब हाेगी रवाना

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 12:05 PM (IST)

    Ramnagar Agra Fort Express AC Coach Facility लाकडाउन खुलने के बाद कोविड स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जा रही कई ट्रेनों को बदले कलेवर में पूर्व की तरह सामान्य ट्रेनों के तौर पर चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    Indian Railways : रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में आज से मिलेगी एसी कोच की सुविधा, जानिए बरेली से कब हाेगी रवाना

    बरेली, जेएनएन। Ramnagar Agra Fort Express AC Coach Facility : लाकडाउन खुलने के बाद कोविड स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जा रही कई ट्रेनों को बदले कलेवर में पूर्व की तरह सामान्य ट्रेनों के तौर पर चलाया जा रहा है। इसी फेहरिस्त में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में आने वाली रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस भी 25 नवंबर से स्पेशल ट्रेन के तौर पर नहीं चलेगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन में अब सभी कोच आरक्षित होंगे। एसी कोच के साथ मुसाफिरों को सफर कराएगी। वहीं ट्रेन के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस (15056/15055) का संचालन रामनगर से 25 नवंबर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। वहीं आगरा फोर्ट से 26 नवंबर से मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं और फिलहाल जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। गाड़ी में दो लगेज कोच के अलावा, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।

    रामनगर की तरफ से यह रहेगी रूट की समय सारणी 

    रामनगर से शाम 07.50 बजे ट्रेन प्रस्थान कर रात 08.25 बजे काशीपुर, 08.45 बजे बाजपुर और रात 09.59 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यहां से रात 10.16 बजे पंतनगर से, रात 10.28 बजे किच्छा और 10.46 बजे बहेड़ी से चलेगी। इसके अलावा देर रात 11.02 बजे देवरनिया, भोजीपुरा से 11.16 बजे और 11.33 बजे इज्जतनगर के जरिए 11.51 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। देर रात 00.06 बजे जंक्शन और 00.45 बजे बदायूं और 01.01 बजे उझानी, सोरो शूकर क्षेत्र से देर रात 01.29 बजे, कासगंज से 02.02 बजे, सिकन्दरा राव से देर रात 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.51 बजे, मथुरा कैंट से सुबह 04.00 बजे, मथुरा जंक्शन से 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 छूटकर सुबह 06.55 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी।

    आगरा फोर्ट की तरफ से इस समय सारणी पर ट्रेन 

    वापसी यात्रा में 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस आगरा फोर्ट से रात 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। फिर ईदगाह आगरा से 08.56 बजे, अछनेरा 09.40 बजे, मथुरा जंक्शन से 10.50 बजे, मथुरा कैंट से 11.15 बजे, हाथरस सिटी से देर रात 11.50 बजे, दूसरे दिन सिकंदरा राव से मध्य रात्रि 00.20 बजे, कासगंज से 01.15 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से देर रात 01.40 बजे, उझानी से 02.15 बजे, बदायूं से 02.35 बजे, बरेली जंक्शन से 03.33 बजे, बरेली सिटी से 03.48 बजे और तड़के 04.08 बजे इज्जतनगर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं भोजीपुरा से 04.23 बजे, देवरनियां से 04.37 बजे, बहेड़ी से 04.53 बजे, किच्छा से 05.14 बजे, पंतनगर से 05.26 बजे, लालकुआं से 05.50 बजे, बाजपुर से सुबह 07.00 बजे, तथा काशीपुर से 07.50 बजे छूटकर रामनगर स्टेशन पर सुबह 08.30 बजे पहुचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner