Indian Railway: रेलवे ने चलाई दो और विशेष ट्रेनें, मुजफ्फरनगर से आनंद विहार टर्मिनल तक किया जाएगा संचालन
गर्मी में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मुजफ्फरनगर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए दो ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें शुरू की हैं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए भी विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को और आनंद विहार टर्मिनल से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, बरेली। गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो और ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। दोनों ट्रेनें मुजफ्फरनगर से आनंद विहार टर्मिनल तक संचालित की जाएगी।
05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को और आनंद विहार टर्मिनल से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
मुजफ्फरपुर से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर शाहजहांपुर रात 10:41 बजे, मुरादाबाद रात 1:40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल से सुबह सात बजे चलकर मुरादाबाद 10:20 बजे, शाहजहांपुर से 12:25 बजे पहुंचेगी।
04030/04029 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन आनंद विहार टर्मिनल से 8 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 9 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 15 फेरो में संचालित की जाएंगी।
आनंद विहार से सुबह नौ बजे चलकर मुरादाबाद 12:00 बजे, बरेली 1:32 बजे, शाहजहांपुर 2:35 बजे पहुंचेगी। मुजफ्फरनगर से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान कर शाहजहांपुर रात 9:30 बजे, बरेली 10:35 बजे और मुरादाबाद रात 12:23 बजे पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन की अवधि 10 जुलाई तक बढ़ी
यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चलाई जा रही 04018/04017 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन आनंद विहार से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को और मुजफ्फरपुर से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को छह फेरों के लिए बढ़ाया जाएगा।
यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह नौ बजे चलकर मुरादाबाद 12 बजे, बरेली 1:32 बजे, शाहजहांपुर 2:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरनगर से सुबह 6:15 बजे चलकर शाहजहांपुर रात 9:30 बजे, बरेली 10:35 बजे तथा मुरादाबाद रात 12:23 बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।