Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway : वेलेंटाइन डे पर रेलवे का तोहफा, आधुनिक कोचों के साथ बरेली से भुज रवाना होगी आला हजरत स्पेशल, जानिए कैसा होगा सफर

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 05:47 PM (IST)

    Valantine Day Gift of Indian Railways News भारतीय रेलवे ने वेलेंटाइन डे पर यात्रियों को आरामदायक सफर का उपहार दिया है। यह उपहार आला हजरत स्पेशल में यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा। दरअसल बरेली से भुज जाने वाली 04311 आला हजरत स्पेशल में सफर और आरामदायक होगा।

    Hero Image
    Indian Railway वेलेंटाइन डे पर रेलवे का तोहफा, आधुनिक कोचों के साथ बरेली से भुज रवाना होगी आला हजरत स्पेशल

    बरेली, जेएनएन।Valantine Day Gift of Indian Railways News : भारतीय रेलवे ने वेलेंटाइन डे पर यात्रियों को आरामदायक सफर का उपहार दिया है। यह उपहार आला हजरत स्पेशल में यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा। दरअसल बरेली से भुज के लिए जाने वाली 04311 आला हजरत स्पेशल में अब यात्रियों के लिए सफर और भी आरामदायक रहेगा। उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन के कोचों को उत्कृष्ट कराया है। इसका जिम्मा हरिद्वार के कैरिज एंड वैगन (सीएंडडब्ल्यू) तो दिया गया था। जो कि बनकर आ गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को 23 कोचों का एक रेक जंक्शन पहुंच गया। अभी इस रेक को वाशिंग लाइन पर खड़ा किया गया है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि 23 उत्कृष्ट कोच का एक रेक हरिद्वार से प्राप्त हुआ है। जो कि 14 फरवरी से 04311 आला हजरत स्पेशल में लगाकर चलाया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इस ट्रेन में नए रेक लगाकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद तरुण प्रकाश से समय मांगा जा रहा है। जिसकी स्वीकृति आज मिल सकती है। जिसके बाद उत्कृष्ट कोच से सुसज्जित ट्रेन बरेली से भुज के लिए रवाना होगी।  

    कोच में जोड़े गए नए फीचर

    बरेली से गुजरात के भुज स्टेशन तक जाने वाली इस लंबी दूरी की ट्रेन के रंगरूप में कुछ बदलाव करते हुए नए फीचर जोड़े जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी हरिद्वार के कैरिज एंड वैगन (सीएंडडब्ल्यू) विभाग को दी गई थी। बनकर आए कोचों को पीले रंग से रंगा गया है। इसके साथ ही इस ट्रेन के शौचालयों को कम पानी की खपत वाला आधुनिक बनाया गया है। एलईडी ट्यूबलाइट्स की रोशनी, डोरवे और गैंगवे में भी एलईडी लाइट्स के साथ सभी कोच के टॉयलेट में डस्टबिन लगाए गए हैं। यही नहीं बर्थ के बीच की फिक्स टेबल पर पेय पदार्थों के लिए होल्डर, कोच को नए रंगों से रंगने के बाद कोच के अंदर विनायल रैपिग की गई है।