Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली जंक्शन पर क्याेंं चेक हुई सियालदाह, हिमगिरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की पेंट्री कार, पढ़िए वजह

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 05:03 PM (IST)

    Indian Railway बरेली जंक्शन पर बड़ौदा हाउस की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया।जहां टीम ने कई ट्रेनों की पेंट्री कार को चेक किया।उसमें उपस्थित खाने की गुणवत्ता को भी चेक किया।

    Hero Image
    बरेली जंक्शन पर क्याेंं चेक हुई सियालदाह, हिमगिरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की पेंट्री कार, पढ़िए वजह

    बरेली, जागरण संवाददाता। Indian Railway : रेलवे स्टेशन और जंक्शन के साथ ही ट्रेनों में शुद्ध खानपान मुहैया कराने के लिए रेलवे की ओर से एक अभियान शुरू किया गया। इसमें राज्य सरकार के साथ शुरू किए गए इस अभियान में बड़ौदा हाउस से आई टीम और बरेली खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने साझा अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जंक्शन के अंदर एवं परिसर में खानपान की वस्तुओं के सैंपल लेकर उनकी जांच की। इसके साथ ही वेंडरों को जागरूक किया, जिससे की साफ सफाई के साथ ही शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ का संरक्षण एवं वितरण किया जा सके।

    रेलवे की खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की और से रेलवे उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हॉउस नई दिल्ली से खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुगध कीर्ति, प्रदेश सरकार की ओर से खाद्य एवं औषधि प्रशासन बरेली के सहायक आयुक्त संदीप चौरसिया, अभिहीत अधिकारी धर्मराज मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी, मोनिका गुप्ता, वीरेंद्र कुमार आदि टीम ने अभियान चलाया।

    अप लाइन की अवध असम एक्सप्रेस, डाउन लाइन की सियालदाह एक्सप्रैस, हिमगिरी एक्सप्रेसवे समेत कई ट्रेनों की पैंट्री कार से फ़ूड सैंपल लेकर तुरंत चेक किये। इसके साथ ही स्टेशन के खाद्य विक्रेताओं की पेटीज, कोल्डड्रिंक, पूड़ी सब्जी, दाल, बिस्कुट आदि सैम्पलों की जांच की गई। मोबाइल वैन से मौके पर ही जांच हो गयी। 

    comedy show banner
    comedy show banner