Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway : जहर खुरानों ने जीआरपी व आरपीएफ को दी चुनौती, जननायक एक्सप्रेस में आधा दर्जन यात्रियों को बनाया शिकार

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 01:45 PM (IST)

    Indian Railway Crime जननायक एक्सप्रेस में आधा दर्जन यात्रियों को जहर खुरानी का शिकार बनाकर जहर खुरान गिराेह ने जीआरपी और आरपीएफ को चुनौती दी है।इसके साथ ही ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित दावों की हकीकत को भी सामने रख दिया है।

    Hero Image
    Indian Railway : जहर खुरानों ने जननायक एक्सप्रेस में आधा दर्जन यात्रियों को बनाया शिकार

    बरेली, जेएनएन। Indian Railway Crime : अमृतसर से दरभंगा जा रही गाड़ी संख्या 15212 जननायक एक्सप्रेस में जहरखुरान गिराेह ने आधा दर्जन यात्रियों का जहर खुरानी का शिकार बनाया। जिसके बाद गिरोह के सदस्य सभी को बेहोशी की हालत में छोड़कर उनका सामान आदि लेकर फरार हो गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने सभी यात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अमृतसर से दरभंगा जा रही जननायक एक्सप्रेस में आधा दर्जन यात्रियों के साथ जहर खुरानी होने की जानकारी रेलवे को मिली। जिस पर बरेली स्टेशन गाड़ी आने पर जीआरपी ने डी1 कोच में यात्रा कर रहे आधा दर्जन यात्रियों को बेहोशी की हालत में उतारा। इसके साथ ही उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी बेहोशी की हालत में है।जिस कारण से इनके विषय में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पा रही है। ये सभी यात्री पंजाब से बिहार जा रहे थे। जिनके साथ रास्ते में जहर खुरानी हो गई। मामले में अभी तक किस यात्री का क्या सामान गया है। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल जीआरपी उनके होश में आने का इंतजार कर रही है।