Cm Yogi Adityanath के बरेली आगमन से पहले अतिक्रमण हटा रही नगर निगम टीम से अभद्रता, छीन लिया मोबाइल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में आगमन से पहले नगर निगम की टीम शनिवार को सड़क व फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को हटाने निकली। टीम श्यामगंज पुल से मालियों की पुलिया सेटेलाइट होते हुए पीलीभीत बाइपास रोड पर जैसे ही पहुंची हंगामा हो गया।

बरेली, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शहर में अतिक्रमण हटा रही नगर निगम की टीम से कब्जेदार भिड़ गए। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी का मोबाइल फोन छीन लिया। प्रवर्तन दल के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हाथापाई व छीनाझपटी की घटना से खलबली मच गई। कुछ देर बाद पहुंचे अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना ने कार बाजार स्वामी को फटकार लगाते हुए अतिक्रमण हटवाया और कार्रवाई को आगे बढ़ाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में आगमन से पहले नगर निगम की टीम शनिवार को सड़क व फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को हटाने निकली। टीम श्यामगंज पुल से मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होते हुए पीलीभीत बाइपास रोड पर जैसे ही पहुंची हंगामा हो गया। कार बाजार स्वामी अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए वीडियो बनाने लगा। टीम द्वारा वीडियो बनाने से रोकने पर वह तैश में आ गया और हाथापाई करते हुए अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल का मोबाइल छीन लिया।
प्रवर्तन दल के सुरक्षाकर्मियों ने फटकारी लाठियां
घटना को देख प्रवर्तन दल के सुरक्षाकर्मी कार बाजार स्वामी पर टूट पड़े। कार बाजार स्वामी से दस्ता प्रभारी का मोबाइल फोन वापस लिया और डंडा फटकारते हुए भगा दिया। इस दौरान तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई। प्रवर्तन दल ने लाठियां फटकारते हुए लोगों को मौके से भगाया। इसके बाद अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना मौके पर पहुंचे कार बाजार स्वाम को फटकार लगाते हुए अतिक्रमण हटवाया।
कार बाजार मालिक ने नगर निगम अधिकारियों से मांगी माफी
इसके बाद टीम ने डोहरा रोड, बीसलपुर चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड, सतीपुर चौराहे रोड से भी अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि घटना के बाद कार बाजार स्वामी ने नगर निगम आकर उच्चाधिकारियों से माफी मांगी है।
अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वालों के खिलाफ होगी प्राथमिकी
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी, पुलिस को भी लगातार पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन निगम के साथ कार्रवाई के लिए कोई भी विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा। नगर निगम शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखेगी और दुस्साहस करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।