Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indain Railway: आज से पटरी पर दौडेंगी बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ये छह ट्रेनें

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 08:19 AM (IST)

    Indain Railway कोहरे के कारण निरस्त छह ट्रेने साेमवार से पटरी पर दौड़ेंगी। जिसकी तैयारी मंडल रेल प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसके साथ ही आंंशिक रूप से बंद चल रही ट्रेनें भी अब प्रतिदिन चलने लगेंगी। जिससे यात्रियों की यात्रा संबंधी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।

    Hero Image
    Indain Railway: आज से पटरी पर दौडेंगी बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ये छह ट्रेनेंं

    बरेली, जेएनएन। Indain Railway: कोहरे के कारण निरस्त छह ट्रेने साेमवार से पटरी पर दौड़ेंगी। जिसकी तैयारी मंडल रेल प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसके साथ ही आंंशिक रूप से बंद चल रही ट्रेनें भी अब प्रतिदिन चलने लगेंगी। जिससे यात्रियों की यात्रा संबंधी समस्याओं का बहुत हद तक निराकरण हो सकेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के कारण निरस्त की थी कुछ ट्रेनें      

    रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनों को निरस्त तो कुछ के फेरों में कमी की थी। बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि इनमें से कुछ ट्रेनें सोमवार से चलेंगी। लंबी दूरी की ट्रेनें दो या तीन मार्च को बरेली पहुंचेगी।

    सोमवार से चलने वाली ट्रेनों की सूची

    05909- डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

    05910- लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

    02357- कोलकता-अमृतसर एक्सप्रेस

    02358 अमृतसर-कोलकता एक्सप्रेस

    05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस

    05934- अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

    यह ट्रेनें प्रतिदिन चलेगी

    03307-धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस

    03308- फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस

    05273- रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस

    05274- आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस

    02391- राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस

    02392- नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस