Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चे की मौत के मामले में डिप्‍टी सीएम ने कराई जांच, दोषी मिलने पर नर्स को किया गया निलंबित

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 02:55 PM (IST)

    बंडा क्षेत्र के चरनदास कालोनी निवासी अवधेश कुमार राठौर की पत्नी किरन राठौर को रविवार रात करीब एक बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। सोमवार सुबह प्रसव के बाद बच्चे की मृत्यु हो गई। स्वजन ने नर्स जगमीत कौर पर लापरवाही का आरोप लगा डिप्टी सीएम को ट्वीट किया था।

    Hero Image
    जांच के बाद नर्स को निलंबित कर दिया गया

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। प्रसव के बाद नवजात की मृत्यु के मामले में मंगलवार को नर्स को निलंबित कर दिया गया है। ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम ने मामले की जांच कराई थी। नर्स के निलंबित होने के बाद डिप्टी सीएम ने खुद भी इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंडा क्षेत्र के चरनदास कालोनी निवासी अवधेश कुमार राठौर की पत्नी किरन राठौर को रविवार रात करीब एक बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। सोमवार सुबह प्रसव के बाद बच्चे की मृत्यु हो गई। स्वजन ने नर्स जगमीत कौर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को ट्वीट किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ने खुद सीएमओ से इस मामले में बात की थी। सोमवार को तो सीएमओ नर्स की कोई लापरवाही न होने की बात कह रहे थे जबकि मंगलवार को लापरवाही मानते हुए नर्स को निलंबित कर दिया। डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के बाद फिर ट्वीट किया है। ताकि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले आगे के लिए सचेत हो जाए। वहीं आरोपित नर्स जगमीत कौर ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया है। चिकित्सा प्रभारी डा. वीके वर्मा ने बताया कि प्रसव को लेकर नर्स की लापरवाही को मानते हुए निलंबित किया गया है। अभी इस प्रकरण की एसीएमओ स्तर से भी जांच चल रही है।

    निश्‍शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच व दवा वितरण : ग्रामोदय सेवा आश्रम की ओर से मंगलवार को रोजा तापीय परियोजना प्रभावित गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। रोजा पावर सप्लाई कंपनी के उप महाप्रबंधक कुमार अवनी ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हेांने बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता को जरूरी बताया। शिविर में 178 लाभार्थियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। मेडिकल टीम में डा. गौरव, डा. आशीष, डा. यूसुफ, आरती आदि ने जांच कर कर दवा वितरित की। शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गीता वर्मा ने की। संस्था प्रबंधक अंकित मिश्रा, करण कुमार सिंह, किशन वर्मा, राहुल वर्मा, सुधीर मिश्रा, सुनील वर्मा आदि का सहयोग रहा।