Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में डेंगू मरीज का घर बरेली डीएम आवास के पास, मरीज बोला-मुझे पता ही नहीं कि यहां मेरा घर

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 12:59 PM (IST)

    Dengue in Bareilly डेंगू और मलेरिया के केस को लेकर शासन गंभीर है वर्ष 2018 में जिले में डेंगू और मलेरिया के सबसे ज्यादा केस मिले थे। कोई मरीज डेंगू पाजिटिव आने पर एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम यानी इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स को रिपोर्ट देता है।

    Hero Image
    जो रिपोर्ट आइडीएसपी से मिल रही है उसमें गलत पता रहता है।

    बरेली, जेएनएन। Dengue in Bareilly : डेंगू और मलेरिया के केस को लेकर शासन गंभीर है, वर्ष 2018 में जिले में डेंगू और मलेरिया के सबसे ज्यादा केस मिले थे। बावजूद इसके मरीजों के सर्विलांस के प्रति लगातार लापरवाही सामने आ रही है। कोई मरीज डेंगू पाजिटिव आने पर एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम यानी इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) को रिपोर्ट देता है। जिससे आस-पड़ोस के घरों में संदिग्ध लोगों के सैंपल लेने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी कराई जा सके। लेकिन हाल में जो रिपोर्ट आइडीएसपी से मिल रही है उसमें गलत पता होने की वजह से टीम को सही पते तक पहुंचने में घंटों भटकना पड़ रहा है। हाल में ऐसे दो मामले सामने भी आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे मेरा आवास डीएम आवास के पीछे है, मुझे पता ही नहीं : चार दिन पहले डीपीओ राम बदन एलाइजा जांच में डेंगू पाजिटिव मिले थे। इसके बाद आइडीएसपी की ओर से डीबीसी की टीम को जो रिपोर्ट दी गई। इसमें सीबीगंज की लेबर कालोनी का पता लिखा था। टीम जब पते पर गई तो घंटों भटकती रही। इस पर टीम के एक सदस्य ने डीपीओ के नंबर पर काल किया तो पता लगा कि डीपीओ डीएम आवास के पीछे रहते हैं। इसके बाद टीम ने यहां पहुंचकर एंटी लार्वा छिड़काव किया।

    सीबीगंज के निवासी का पता बताया कर्मचारी नगर : बीते सप्ताह एक मरीज डेंगू से ग्रसित मिला इस पर आइडीएसपी टीम ने जो रिपोर्ट टीम को दी, इसमें एक डेंगू ग्रसित मरीज का पता कर्मचारी नगर का दिया गया था। टीम ने कई बार पीड़ित से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं मिला। टीम जब कर्मचारी नगर कार्रवाई के लिए पहुंची तो पता नहीं था। बाद में पता चला कि मरीज सीबीगंज का निवासी है। इसके बाद अगले दिन टीम ने मौके पर जाकर निरोधात्मक कार्रवाई की।

    एक ही परिवार के दो बच्चों समेत डेंगू के 11 मरीज मिले : जिले में लगातार डेंगू के केस में इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले में डेंगू से ग्रसित 11 नये मरीज मिले हैं। इनमें एक ही परिवार के दो भाई भी हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती एक ही परिवार के दो बच्चों में जानलेवा डेंगू की पुष्टि हुई है। स्टाफ के अनुसार सीबीगंज के खलीलपुर निवासी नीरज के नौ वर्षीय बेटे कमल और 12 वर्षीय बेटे रिशू को एक सप्ताह पहले घर पर तेज बुखार आया था गुरुवार को जब हालत बिगड़ी तो स्वजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों को बच्चा वार्ड में भर्ती कराया।

    जहां एलाइजा जांच में दोनों बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई। जनवरी से अब तक 118 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं जिले में 794 जांचे मलेरिया की गई जिसमें नौ मरीज मलेरिया से ग्रसित मिले हैं। इनमें पांच मरीजों में प्लाज्मोडियम वाइवेक्स वहीं चार मरीज फाल्सीपेरम से ग्रसित मिले। बरेली के जिला मलेरिया अधिकारी डा. देशराज सिंह ने बताया कि डीबीसी की टीमों ने रिपोर्ट में मरीजों के गलत पते दिए जाने की शिकायत की है। इस बाबत आइडीएसपी टीम को सूचना दे दी गई। गलत रिपोर्टिंग के चलते टीम की ओर की जाने वाली कार्रवाई प्रभावित होती है।